एक अरसे के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. इसी महीने की 22 तारीख को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ था. जहां प्रधानमंत्री मोदी समेत देश की कई बड़ी दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं थीं. भारत और दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु भी इस पावन अवसर पर अयोध्या पहुंचे हुए थे. वहीं करोड़ो लोगों ने अपने घरों से ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखा था. इसी सोशल मीडिया पर एक शख्स की पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें उसने बताया है राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन उसे बॉस ने छुट्टी नहीं दी. तो उसने रिजाइन दे दिया.  सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है पोस्ट. 


प्राण प्रतिष्ठा के दिन नहीं मिली छुट्टी तो दिया रिजाइन 


22 जनवरी को लोगों ने अपने बहुत से जरूरी काम छोड़ के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देखने गए. लेकिन इसी बीच एक शख्स को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन उसके बॉस ने छुट्टी नहीं दी तो उसने रिजाइन दे दिया. इस बारे में जिक्र करते हुए गगन तिवारी नाम के शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए बताया है. एक्स पर @desimojito नाम के यूजर ने यह ट्वीट किया था कि 'अपनी छुट्टियाँ बीच में ही ख़त्म कर दीं और कल भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा दिन 'न्यू इंडिया' देखने के लिए 16 घंटे की उड़ान भरी.' इसके जवाब में गौरव तिवारी (यूजरनेम @TuHaiNa) ने रीट्वीट करते हुए जवाब में लिखा 'भाई मैंने आज अपनी नौकरी छोड़ दी. मेरी कंपनी के जीएम मुस्लिम हैं, उन्होंने 22 जनवरी को मेरी छुट्टी देने से इनकार कर दिया.' देखते ही देखते हैं यह पोस्ट वायरल होने लगी. 






लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं


सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग खूब कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'भाई, क्या आप हमें कंपनी का नाम बता सकते हैं, क्योंकि अब आप वहां काम नहीं करते, इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा आपको.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मैं आपको नौकरी की पेशकश कर सकता हूं किंग क्योंकि मेरे संपर्क में बहुत सारे एचआर हैं. यदि दिलचस्पी है, तो मुझे डीएम में अपनी प्राथमिकताएं बताएं.'


यह भी पढ़ें: 76 साल बिना खाए पिए जिंदा रहा यह शख्स, मिलिए दुनिया के ऐसे ही 5 रियल लाइफ सुपरह्यूमन से