UP News: गोंडा (Gonda) पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia) ने काशी और मथुरा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है. अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा की बारी है. उन्होंने फिर से संकल्प लिया गया है. अयोध्या की तर्ज पर काशी और मथुरा में मंदिर बनाने के लिए आंदोलन नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार काशी और मथुरा का मंदिर बनवा देगी. उन्होंने कहा कि मथुरा की बारी कल से शुरू हो गई है.

Continues below advertisement

गोंडा दौरे पर आए प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान

प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अयोध्या में लंबे इंतजार के बाद भगवान राम वापस लौटे हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या का संघर्ष हिंदुओं की विजय और राम मंदिर विजय का स्मारक है. कल 24 जनवरी को हमने अयोध्या धन्यवाद दर्शन किए. हमने राम मंदिर का नेतृत्व करने वालों, लाठी गोली खानेवालों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि कल कई वर्षों बाद लाठी गोली खाने वाले करसेवक आए थे और कारसेवकों से अयोध्या की सारी गलियां भर गई थीं. मैंने भी भगवान रामलला का दर्शन कर धन्यवाद किया.

Continues below advertisement

सरयू के तट पर जल लेकर हमने फिर लिया संकल्प

उन्होंने कहा कि इसी जीवन में भगवान ने राम मंदिर देखने का मौका दिया. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि 7 अक्टूबर 1984 को सरयू के तट पर हाथ में जल लेकर हमने मंदिर बनाने का संकल्प किया था. कल 24 जनवरी को फिर से सरयू मैया के तट पर जल लेकर हमने मथुरा और काशी लेने का संकल्प लिया है. पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में लेने के सवाल पर भी उन्होंने टिप्पणी की. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भारत के पास राजनाथ सिंह जैसे बहादुर सेनापति हैं. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत में मिल जाएगा. 

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का 'नमो नवमतदाता महाकुंभ', पीएम मोदी ने युवाओं से किया संवाद