Tata Car Discount Offers in January 2023: टाटा मोटर्स अपनी दो पॉपुलर और दमदार एसयूवी कारों पर ग्राहकों को भारी छूट दे रही है. इनमें हैरियर और सफारी शामिल हैं. ग्राहक इन कारों पर 1.2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि ये छूट शहर, डीलर और उपलब्धता के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. कंपनी इसी साल इन दोनों कारों का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के रेड ब्लैक एडिशन को कई कॉस्मेटिक बदलावों और फीचर अपग्रेड के साथ पेश किया है. टाटा मोटर्स इन दोनों में ADAS भी दिया गया है, जो किसी भी टाटा की कार में पहली बार है. 


कैसा होगा फेसलिफ्ट वर्जन? 


इन दोनों कारों के फेसलिफ्ट वर्जन में ADAS मिलेगा, जिसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, लेन असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं. इन दोनों कारों में Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ बड़ा और अपडेटेड 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा. इस कार के रेड ब्लैक एडिशन में मेमोरी फ़ंक्शंस, 360-डिग्री कैमरा, एंबियंट लाइटिंग, ड्राइवर एडजस्टमेंट सीट्स, मिडिल रो के लिए वेंटिलेटेड फंक्शन और 'बॉस' मोड के साथ पावर्ड फ्रंट पैसेंजर सीट जैसे फीचर्स मिलेंगे. 


रेड ब्लैक एडिशन में क्या मिलेगा


इस दोनों एसयूवी के रेड एडिशन में क्विल्टेड पैटर्न के साथ 'कार्नेलियन' रेड सीट अपहोल्स्ट्री और रेड लेदरेट ग्रैब हैंडल दिए गए हैं. साथ ही  स्टीयरिंग व्हील में पियानो ब्लैक इंसर्ट्स के साथ डैशबोर्ड ग्रे ट्रिम में दिया गया है. इस एसयूवी के रेड ब्लैक कैलीपर्स के साथ माइक्रो लाल इंसर्ट और 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ फ्रंट ग्रिल दिया गया है. इस कार को ओबेरॉन ब्लैक शेड के पेंट स्कीम में लाया गया है. 


आने वाली है हैरियर EV


ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स ने Harrier को कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक वर्जन के रूप में पेश किया है. Tata Harrier EV को Gen 2 (सिग्मा) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस कार में 60kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है. जिससे 400-500 किमी की रेंज मिलने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें :- मारुति लाने वाली है एक नई 7 सीटर एसयूवी Y17, जानें कब होगी लॉन्च और किसे देगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI