Trending Video: आपने अपने जीवन में तरह तरह की बिरयानी का स्वाद तो चखा ही होगा, हैदराबादी बिरयानी, मुरादाबादी बिरयानी, दम बिरयानी, चिकन बिरयानी...और भी कई तरह की बिरयानी आपने खाई होगी. लेकिन कभी आपने स्पाइडर मैन बिरयानी खाई है? जी हां नीले रंग की स्पाइडर मैन बिरयानी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में स्पाइडर मैन की ड्रेस पहने एक बच्चे को नीले रंग की स्पाइडर मैन बिरयानी खाते देखा जा सकता है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है,और लोग इसे लेकर आपस में बंट गए हैं.


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला जिनका नाम हीना कौसर राद है, उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यह एक स्पाइडर मैन बिरयानी है, जिसे बटरफ्लाई और मटर के नेचुरल रंग के द्वारा बनाया गया है. हीना ने यह बिरयानी अपने 7 दिन वाले बेकिंग कोर्स के अंतिम दिन पर छात्रों के लिए बनाई थी. हीना मुंबई की रहने वाली हैं और मुंबई में ही HKR नाम की बेकिंग अकेडमी चलाती हैं. इससे पहले भी हीना ने बार्बी बिरयानी बनाई थी जो इतनी ज्यादा दर्शकों को पसंद नहीं आई थी. अब एक बार फिर हीना कौसर ने स्पाइडर मैन बिरयानी बना कर इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है.


देखें वीडियो






लोगों की प्रतिक्रियाएं


वीडियो को हीना कौसर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट creamycreationsbyhkr से शेयर किया गया है.जिसमें हीना ने लिखा..हमारे 7 दिनों के बेसिक से एडवांस बेकिंग कोर्स के छात्रों के लिए स्पाइडर मैन बिरयानी, यह हमारा समापन है, नोट: तितली मटर के फूल का रंग मिलाकर खाने को रंगीन करें यहां किसी भी कृत्रिम रंग का उपयोग नहीं किया गया हैऔर क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि जल्दी कैसे बनी होंगी? वीडियो को अभी तक 26 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं 2 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. लोग इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अगली बार चारकोल डाल कर ब्लेक बिरयानी भी बना देना. एक और यूजर ने लिखा.....यह बिरयानी देखकर मेरे अंदर का हैदराबादी बहुत दुखी हो रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इस महिला को जेल भेज दिया जाए,इसने बिरयानी का अपमान किया है.


यह भी पढ़ें: Video: कौन है सोशल मीडिया पर फेमस हो रही वड़ा पाव गर्ल? ग्राहकों की लग रही लंबी लाइन