Trending Video: मगरमच्छ और एनाकोंडा दोनों ही खूनी दरिंदे हैं. एक बार अगर कोई शिकार इनके शिकंजे में फंस जाए तो फिर उसे छुड़ाने यमराज ही आया करते हैं. बेरहम और खूंखार इन दो शिकारियों का एक वीडियो इंटरनेट पर लोगों की कंपकंपी छुड़ा रहा है. वीडियो में किसी गैर दरिंदे को शिकार बनाने के बजाए मगरमच्छ और एनाकोंडा दोनों ही आपस में भिड़ गए हैं, जिसके बाद जंगल में खूनी दंगल का खेल शुरू हो चुका है. वीडियो देखकर आपका भी कलेजा मुंह को आ जाएगा. जहां एक ओर एनाकोंडा ने मगरमच्छ को अपने चंगुल में फंसाया हुआ है तो वहीं दूसरी ओर मगरमच्छ अपनी जान बचाने के लिए पुरजोर कोशिश लगा रहा है और अपनी जिंदगी की भीख मांगता दिखाई दे रहा है.
एनाकोंडा ने मगरमच्छ को जकड़ा
जंगल की जिंदगी बड़ी बेरहम और खूनी होती है. यहां कोई किसी पर दया नहीं करता है. जंगल में कितना ही बड़ा शिकारी हो, एक न एक दिन उसका भी शिकार हो ही जाता है. ऐसा ही देखने को मिला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में. जहां अपनी ताकत के बल पर पानी में राज करने वाला खूंखार दरिंदा खुद अपनी जिंदगी की भीख मांगता दिखा. दरअसल, एक एनाकोंडा ने मगरमच्छ को ऐसा जकड़ा कि उसे छठी का दूध याद आ गया. हुआ कुछ यूं कि मगरमच्छ को एनाकोंडा साधारण शिकार की तरह दिखाई दिया, जिसके बाद मगरमच्छ ने एनाकोंडा पर हमला कर अपनी कब्र खुद खोद ली.
जान की भीख मांगता दिखा मगरमच्छ
एनाकोंडा बड़ा ही ताकतवर और खूंखार शिकारी है, उसने मगरमच्छ को अपने आगोश में जकड़ा और इतना जकड़ा की उसकी पसलियां तोड़ डाली. मगरमच्छ जोर जोर से चीखता हुआ वीडियो में दिखाई दे रहा है, जिससे साफ पता लग रहा है कि वह अपनी जिंदगी की भीख एनाकोंडा से मांग रहा है. वीडियो को देखकर यूजर्स भी बुरी तरह से सहम गए हैं और तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ये टेक्नोलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए...वाशिंग मशीन में आलू छीलने का वीडियो वायरल यूजर्स, बोले- 'मसाला भी डाल देती'
यूजर्स हुए खौफजदा
वीडियो को zarnab.lashaari नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...खामोश रहो वो गले लग रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा...ये तो हड्डियां टूटने की आवाज लग रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसने तो मगरमच्छ की नानी याद दिला दी.
यह भी पढ़ें: अरे भाई रुक जा...दुल्हन को विदा कर घर ला रहा था दूल्हा, कार में ही हो गया शुरू; वीडियो वायरल