कहते हैं कि पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं करते. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखने के बाद आपका ये भरम टूटने वाला है. जी हां, मानसून का महीना है, चारों तरफ बारिश, नदियां उफान पर, जंगल हरे-भरे और जानवरों की दुनिया में भूख के साथ-साथ चालाकी का तड़का भी लगा है. लेकिन जनाब, जो नजारा इस बार सोशल मीडिया पर देखने को मिला है, वो किसी हॉलीवुड की एनिमल फाइटिंग फिल्म से कम नहीं. दरअसल, एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और मन करेगा कि ये सीन दोबारा देख लिया जाए. इसमें एक शिकारी है जो जंगल का राजा नहीं है लेकिन चालाकी में शेर को भी मात दे दे, और दूसरा है वो जानवर जो पानी में राज करता है और अपने जबड़ों से हाथी को भी डरा दे.

पैंथर और मगरमच्छ के बीच हुई खूनी झड़प

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पैंथर किसी बहती हुई नदी के किनारे बैठा है और उसकी निगाहें पानी की सतह पर तैरते हुए एक मगरमच्छ पर टिकी हुई हैं. यह मगरमच्छ भी बेफिक्र होकर अपनी दुनिया में मस्त था, लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी ये शांति कुछ ही पलों में तूफान में बदलने वाली है. पैंथर काफी देर तक पानी में तैरते मगरमच्छ का पीछा करता है और बिल्कुल सही मौके की तलाश में छुपा रहता है. उसकी चालाकी और धैर्य दोनों देखने लायक हैं. अचानक, बिजली की रफ्तार से पैंथर पानी में कूदता है और सीधे मगरमच्छ पर टूट पड़ता है. उसके जबड़े मगरमच्छ की गर्दन को जकड़ लेते हैं. पानी में भयंकर संघर्ष होता है.

बाजी मार ले गया पैंथर, मगरमच्छ हो गया ढेर

दोनों जानवर एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करते हैं. लेकिन पैंथर की पकड़ इतनी मजबूत होती है कि मगरमच्छ उसके पंजों और जबड़ों से खुद को छुड़ा नहीं पाता. आखिरकार पैंथर बाजी मार लेता है. वो मगरमच्छ को घसीटते हुए नदी से बाहर ले आता है. इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद किया गया है और सोशल मीडिया पर शेयर होते ही ये वीडियो धड़ाधड़ वायरल होने लगा है. लोग इसे देखकर हैरान हैं कि पैंथर जैसे ज़मीन पर चलने वाले शिकारी ने पानी में जाकर इतने खतरनाक और भारी मगरमच्छ को मात दे दी. इंटरनेट पर लोगों ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी है जिसे पढ़कर आप भी हैरान और परेशान हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो

यूजर्स हुए हैरान

वीडियो को @ImRaddi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....ये बिल्लियां बड़ी खतरनाक होती हैं, इनसे कोई नहीं बच पाता. एक और यूजर ने लिखा...पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर केवल ये बड़ी बिल्लियां ही ले सकती हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....क्या कहने, जंगल का संघर्ष देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल