Rahul Gandhi BJP Leaders Memes: : भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद उनके खिलाफ कांग्रेस और  विपक्षी दलों द्वारा विरोध किया जा रहा है. इसके लिए कल 19 दिसंबर को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. इसमें कांग्रेस के साथ अन्य विपक्षी दलों के सांसद भी शामिल थे. इसी दौरान धक्का मुक्की हुई जिसमें भाजपा के दो सांसद घायल हो गए.

Continues below advertisement


इसे लेकर भाजपा राहुल गांधी के लाभ केस तक दर्ज करवा दिया. एक ओर जहां सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी देखने को मिल रही है. तो वहीं दूसरी ओर इसे लेकर काफी मजेदार मीम भी बनाए जा रहे हैं. जिन्हें देखते ही छूट जाएगी आपकी हंसी. चलिए आपको दिखाते हैं. 


राहुल गांधी के बीजेपी नेताओं के धक्का देने को लेकर बने मीम


संसद परिसर में राहुल गांधी और भाजपा के नेताओं के बीच हुई धक्का मुक्की के बाद भाजपा के दो नेता घायल हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाना पड़ा. सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद तरह-तरह के मीम्स बनाकर शेयर किया जा रहे हैं. चलिए आपको दिखाते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे राहुल गांधी और बीजेपी नेताओं के साथ हुई धक्कामुक्की को लेकर ऐसे ही कुछ मजेदार मीम्स. 


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @GaurangBhardwa1 नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इसमें में भागम भाग फिल्म का सीन दिखाया गया है. जिसमें अक्षय कुमार गोविंदा और अन्य कलाकार अस्पताल में शरीर पर पट्टियां बांधकर लेते हुए हैं. इस मीम को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है 'राहुल गांधी से धक्का खाने के बाद बीजेपी सांसद :' इस पर एक यूजर ने कमेंट किया है 'पप्पू यादव से धक्का खाए लग रहे हैं.' तो वहीं जवाब में मीम शेयर करने वाले शख्स ने लिखा है वह किसी पर गिर जाते तो दोबारा इलेक्शन घोषित होते. 


यह भी पढ़ें: भारतीय शख्स के वायरल पोस्ट पर एलन मस्क और सुंदर पिचाई ने भी कर दिया कमेंट






इस मीम में एक शख्स ने मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म एक सीन जिसमें संजय दत्त के पिता जब उसका अस्पताल देखने आते हैंय उसे दौरान वह नकली मरीज वहां बैठाता है. वह दिखाया गया है. तो इसमें साथ ही  धक्का मुक्की में घायल हुए भाजपा के सांसद प्रताप सारंगी का फोटो है. जिसके कैप्शन में लिखा है 'प्रताप सारंगी का सारंग.'






इस मीम में साउथ की मूवी का एक सीन दिखाया जा रहा है. जिसमें दो लोग बेड पर मरीज की तरह लेटे हैं. उनमें से एक के पूरे शरीर में पट्टी बंधी हुई नजर आ रही है. 


यह भी पढ़ें: शादी के 44 साल बाद तीन करोड़ रुपये देकर तलाक ले रहा शख्स, बेच दी जमीन






यह भी पढ़ें: पहाड़ों में कचरा फैलाने को लेकर टोका तो टूरिस्ट करने लगे बहस, वीडियो हो रहा वायरल