सांप को इंसानों और बाकी जानवरों पर हमला बोलते हुए तो आपने कई बार देखा होगा. मगर क्या आपने कभी किसी पक्षी को सांप पर अटैक करते हुए देखा है? अगर नहीं? तो आज हम आपको एक ऐसा ही नजारा दिखाने वाले हैं, जिसे देखकर आपका मनोरंजन तो होगा ही, साथ ही साथ आप हवाओं में सैर करने वाले पंछियों की ताकत का सही अंदाजा भी लगा पाएंगे. अब तक आपने सांप को पक्षियों के घोंसलों से अंडे चुराते या उनके बच्चों को मारते देखा होगा. लेकिन कभी यह नहीं देखा होगा कि जब आसमान में उड़ने वाले यही पंछी अपनी ताकत दिखाने पर आते हैं तो जहरीले से जहरीले सांपों की भी बोलती बंद कर देते हैं.


यूट्यूब पर Latest Sightings नाम के एक यूजर ने एक पक्षी और सांप के बीच दुश्मनी की ऐसी हैरतअंगेज झलक दिखाई है, जिसे देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा. दरअसल एक सांप सुबह की सैर पर निकला हुआ था. हालांकि उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसका सामना एक खूंखार पंछी से होने वाला है. पंछी भी सैर पर निकली हुई थी कि उसको सड़क पर चलता हुआ एक हरे रंग का सांप नजर आ गया.


नोच-नोचकर खाने लगी बर्ड


बस फिर क्या था, बर्ड ने सांप को घेर लिया और उसपर हमला बोलना शुरू कर दिया. बर्ड ने सबसे पहले उसकी आंखों को टारगेट किया और उसे नोच-नोचकर खाना स्टार्ट कर दिया. सांप बार-बार बर्ड के चंगुल से बच निकलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बर्ड उसको किसी भी कीमत पर जाने नहीं देना चाहती थी. वो बार-बार उसकी आंखों पर हमला बोल रही थी और उसे नोचकर खा रही थी. यूट्यूब वीडियो में सांप की आंखों से खून निकलते हुए भी देखा जा सकता है. बर्ड वीडियो के अंत तक सांप पर हमला करती रहती है. 


देखें वीडियो...



सांप ने नहीं किया हमला


इस घटना के दौरान कुछ पर्यटक आसपास खड़े थे, जिन्होंने इसका वीडियो कैप्चर कर लिया. इस पूरे वाकये के दौरान सांप ने बर्ड पर कोई हमला नहीं बोला. जबकि ऐसा कभी देखा नहीं जाता कि सांप खुद को बचाने की एक कोशिश तक न करें. इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी हैरान रह गए और बर्ड को बहादुर बताने लगे.   


ये भी पढ़ें: किंग कोबरा ने निगल ली थी प्लास्टिक की कप, डॉक्टर ने इंसानों की तरह ऑपरेशन कर निकाला बाहर, सामने आया 'सर्जरी' का Video