Ladakh Water Crossing: 'यार जिंदगी में लद्दाख की एक बाइक ट्रिप तो बनती है.' आपने ये अक्सर अपने दोस्तों से सुना होगा. बाइक पर लद्दाख (Ladakh Bike Trip) जाना एक मजेदार अनुभव होता है. लद्दाख जाकर लोग अपने आप को प्रकृति (Nature) के सबसे पास महसूस करते हैं, लेकिन लद्दाख जाने के दौरान लोगों को काफी मुश्किलों से भी गुजरना पड़ता है. 


लद्दाख की बाइक ट्रिप के दौरान कई जगह बेहद संकरे रास्ते आते हैं, तो कई जगह खतरनाक रास्तों (Dangerous Road In Ladakh)) से आपका पाला पड़ता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. 






सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप ग्लेशियर (Glacier) से आ रहे तेज बहाव पानी को देख सकते हैं. पहाड़ से यह पानी नीचे खाई में गिर रहा है. इसी पानी को क्रॉस करना है, क्योंकि आगे जाने के लिए यही एक रास्ता है.


बाल-बाल बची शख्स की जान


आप वीडियो में देख सकते हैं कि काफी लोग पानी के दोनों छोर पर खड़े हुए हैं. एक शख्स बाइक पर पानी को क्रॉस करने की कोशिश करता है. पानी के बीच पहुंचते ही उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो खाई की ओर खिंचा चला जाता है. शख्स काफी सूझबूझ से बाइक को संभालता है. इतने में ही और लोग शख्स की मदद करने के लिए पहुंच जाते हैं और कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाइक सहित पानी से बाहर निकालते हैं.


वायरल हो रहा वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर adult_empire_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है- 'ग्लेशियर से आने वाले पानी को क्रॉस करते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.' 1 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों बार देखा चुका है. 33 हजार से ज्यादा इंस्टाग्राम यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है.


ये भी पढ़ें- Viral Video: ATM मशीन में फंसा डेबिट कार्ड, शख्स ने निकालने के लिए लगाई अजीबोगरीब तरकीब


ये भी पढ़ें- Shocking: शख्स ने स्कूटी पर लगाया गद्दा और लेटकर चलाई स्कूटी, वीडियो देख आपके होश उड़ जाएंगे