सोशल मीडिया पर फोमस होने के लिए एक यूट्यूबर ने लापरवाही से ऐसा किया कि वह ऐसी मुसीबत में फंसा कि उसे अब पछतावा हो रहा है. बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले रितेश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उन्हें बिहार के अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में एक अनजान यात्री को थप्पड़ मारते हुए कैमरे में कैद किया गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. वीडियो कैप्शन से पता चलता है कि उसने उस व्यक्ति को थप्पड़ मारा क्योंकि अन्य यात्रियों ने ट्रेन के दरवाजे खोलने से इनकार कर दिया था, जो जाहिर तौर पर महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जा रही थी. उसके दोस्त, जिसने पूरी घटना को फिल्माया था, ने क्लिप को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, और लिखा.. "उम्मीद है कि इससे कुमार के फॉलोअर्स बढ़ेंगे."

यूट्यूबर ने फेमस होने के लिए रेलवे यात्री को मारा था थप्पड़

हालांकि, इंटरनेट पर इस घटना से कोई खास फर्क नहीं पड़ा. जैसे ही यह वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैला, यूजर्स ने इस कृत्य की निंदा की और तुरंत कार्रवाई की मांग की. यूजर्स के गुस्से ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का ध्यान खींचा, जिसने कुमार को पकड़ने में बिल्कुल वक्त बर्बाद नहीं किया. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का आदेश दिया गया. आरपीएफ ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा..."यात्री सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं.

सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए चलती ट्रेन में एक यात्री को थप्पड़ मारने वाले यूट्यूबर को आरपीएफ देहरी-ऑन-सोन ने ट्रैक कर लिया है और गिरफ्तार कर लिया है!" आरपीएफ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान में घोषणा की, जिससे इस तरह के लापरवाह व्यवहार के खिलाफ उनके रुख को मजबूती मिली.

अब मांगी माफी

बढ़ते विरोध और कानूनी डंडे का सामना करते हुए, कुमार ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए एक माफीनामा वीडियो जारी किया जिसमें उसने कहा.. "मैं औरंगाबाद [बिहार] का एक यूट्यूबर हूं. मैं अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाता और पोस्ट करता हूं. मैं अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन गया और अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए चलती ट्रेन में एक यात्री को थप्पड़ मार दिया," "यह मेरी गलती थी और मैं इसे दोबारा नहीं दोहराऊंगा. कृपया मुझे माफ करें."

यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो

यूजर्स ने हड़काया

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से लेकर अब तक इसे लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..इन जैसे लोगों की वजह सारे यूट्यूबर बदनाम हैं. एक और यूजर ने लिखा...थप्पड़ की सजा थप्पड़ होनी चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...केवल माफी मांगने से क्या होगा.

यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल समझकर काटता रहा शख्स! एक महीने बाद सच्चाई पता चली तो दीवार पर दे मारा सिर