Bihar Hospital Video: आपने देसी जुगाड़ के कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. जी हां बिहार के एक अस्पताल में मरीज का देसी जुगाड़ से इलाज किया जा रहा था, जिसका वीडियो वायरल हो गया. यहां अस्पताल में भर्ती एक मरीज को यूरिन बैग के बदले कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगाकर भगवान भरोसे छोड़ दिया गया. इस दौरान किसी ने इस मरीज का वीडियो बनाकर अस्पताल के सभी व्यवस्थाओं के दावों की पोल खोल दी. हालांकि इसे लेकर अस्पताल प्रशासन का तर्क सुनकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे.


यूरिन बैग की जगह लगा दी कोल्ड ड्रिंक की बोतल


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो बिहार के जमुई जिले का है. जहां जुगाड़ लगाकर एक मरीज की जान खतरे में डाल दिया गया. दरअसल यहां बेहोश होने के बाद एक मरीज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उस मरीज को यूरिन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगा दी गई. जब वीडियो वायरल हुआ तो बताया गया कि अस्पताल में यूरिन बैग खत्म हो गई थी.






एक तरफ जहां राज्य की सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं दूसरी तरफ जिले से बड़े सरकारी अस्पताल से इस तरह की लापरवाही के वीडियो सामने आ रहे हैं. वीडियो में मरीज बेहोशी की हालत में बेड पर लेटा नजर आ रहा है.


अस्पताल प्रशासन ने क्या कहा?


इस वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ये कहकर पल्ला झाड़ते नजर आई कि उन्हें यह पता नहीं था कि वहां यूरिन बैग की कमी है. उन्होंने आगे कहा कि उस समय मरीज को इसकी जरूरत थी इसलिए कोल्ड ड्रिंक लगाया गया. उन्होंने इस लापरवाही की निंदा करते हुए इससे संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात कही.


इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा. बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब इस तरह बिहार के अस्पताल से लापरवाही के वीडियो सामने आए हैं. इससे पहले बिहार के बड़े अस्पताल पीएमसीएच (PMCH) से भी मरीजों के लापरवाही से इलाज करने के कई वीडियो सामने आए थे.


ये भी पढ़ें:  राजाओं जैसी सवारी करने के लिए लगाया देसी जुगाड़, बाइक के आगे ट्रैक्टर का चक्का लगाकर पूरा गांव घूमा शख्स