बिहार चुनाव के रिजल्ट की तस्वीर आज यानी 14 नवंबर को साफ हो जाएगी. शुरूआती रुझानों में साफतौर पर एनडीए की सरकार बनती दिखाई दे रही है. जहां एक और तेजस्वी सरकार बनाने का दावा कर रहे थे और कह रहे थे कि बिहार बदलाव करेगा तो वहीं एनडीए को पूरा भरोसा था कि वही दोबारा सरकार बनाएंगे. लेकिन अब बिहार चुनाव के इस खेल में महारानी वेबसीरीज की भी एंट्री हो गई है. दरअसल, सोशल मीडिया पर महारानी वेबसीरीज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि बिहार चुनाव की तस्वीर तो महारानी के इस सीन ने पहले ही साफ कर दी थी.

Continues below advertisement

महारानी वेबसीरीज का डायलॉग हो रहा वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें महारानी वेबसीरीज का एक सीन दिखाया गया है. इस सीन में सत्येंद्रनाथ मिश्रा का रोल निभा रहे प्रमोद पाठक कहते हैं कि बिहार की एक खास बात है. "जब जब आपको लगता है कि आप बिहार को समझ गए हैं, तब तब बिहार आपको झटका देता है." अब इस डायलॉग के बिहार विधानसभा के नतीजों से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि करीब 12 बजे तक के रूझानों में एनडीए 190 और महागठबंधन 49 सीटों पर बढञत बनाए हुए है जिससे साफ पता लग रहा है कि तेजस्वी के सीएम बनने का सपना इस बार भी टूटता दिखाई दे रहा है.

आरजेडी और महागठबंधन ने किया था ये दावा

आपको बता दें कि आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने ये दावा किया था कि तेजस्वी यादव ही सीएम बनने जा रहे हैं और शपथ ग्रहण की तारीख तक बता दी थी तो वहीं आरजेडी और महागठबंधन की ओर से भी बदलाव का दावा किया गया था. लेकिन महारानी ओटीटी सीरीज का ये डायलॉग अब महागठबंधन के नेताओं पर फिट बैठता दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें: 15 लाख की EV कार का ये हाल... बीच सड़क हुई बंद तो ई-रिक्शा से खिंचवाया; वीडियो वायरल

अब यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इसे लाखों बार देखा गया तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये डायलॉग बिहार के लिए एक दम ठीक बोला गया है. एक और यूजर ने लिखा...इन महाशय का दावा तो सच हो गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कोई तेजस्वी को यह क्लिप दिखाओ भाई.

यह भी पढ़ें: जब पब्लिक के बीच झूमते नजर आए हीरो नंबर-1, यूजर्स बोले- ओरिजिनल गोविंदा भी अब डुप्लीकेट लग रहा