बिहार में चुनाव हो चुके हैं. दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को सपन्न हुआ और अब पार्टियों की किस्मत ईवीएम की पेटी में पैक हो चुकी है. इस किस्मत का पिटारा अब 14 नवंबर को खुलेगा और वहीं से तय होगा कि बिहार पर कौन राज करेगा. लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर बिहार चुनाव रिजल्ट को लेकर अलग अलग मत आ रहे हैं. एग्जिट पोल तो आपने खूब देख लिए अब जरा सोशल मीडिया पोल भी देख लिया जाए कि इंटरनेट की जनता किसे बिहार का अगला सीएम बना रही है. सोशल मीडिया पर तमाम तरह के पोस्ट वायरल हो रहे हैं.
बिहार चुनाव रिजल्ट पर गर्म है सोशल मीडिया का माहौल
सोशल मीडिया की भीड़ में अलग अलग पार्टी के समर्थकों के हाथ उठ रहे हैं और हर कोई दावा कर रहा है कि उनकी सरकार बनने जा रही है. हालांकि बिहार में दो पार्टियां हमेशा से ही ऊपर रही हैं और इन्हीं के बीच कांटे की टक्कर मानी जाती है. जी हां, सोशल मीडिया बात कर रहा है जेडीयू और आरजेडी की. जहां एक और राजद यानी आरजेडी के समर्थक तेजस्वी को अपना मुख्यमंत्री मान भी चुके हैं और दावे के मुताबिक शपथ ग्रहण की तारीख तक तय हो चुकी है.
इंटरनेट पर चर्चा है कि बिहार के अगले सीएम तेजस्वी होंगे और वो 18 नवंबर को बिहार के सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. तो वहीं जदयू और एनडीए गठबंधन के समर्थक इस दावे को ख्याली पुलाव कह रहे हैं और बता रहे हैं कि बिहार को एक बार फिर से नीतीश ही चाहिए. तो वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तेजस्वी के सीएम बनने की भविष्यवाणी कर दी है.
प्रशांत किशोर को लेकर हो रहीं अलग अलग बातें
बात रही प्रशांत किशोर की जनसुराज और तेज प्रताप की जनशक्ति जनता दल कि तो इन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है. हालांकि इंटरनेट पर कई यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि प्रशांत किशोर बिहार के इस चुनाव में सरकार बनाने में अहम फैक्टर हो सकते हैं. कुल मिलाकर बिहार की राजनीति का माहौल चाय की तरह गर्म है और सोशल मीडिया यूजर्स इसकी हर रोज चुस्कियां ले रहे हैं. बहरहाल फाइनल रिजल्ट तो 14 नवंबर को ही आना है.
यह भी पढ़ें: जब पब्लिक के बीच झूमते नजर आए हीरो नंबर-1, यूजर्स बोले- ओरिजिनल गोविंदा भी अब डुप्लीकेट लग रहा
एग्जिट पोल पर राघव चड्ढा हो रहे वायरल, यूजर्स ने बताई सच्चाई
सोशल मीडिया पर कई राजनेताओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें राघव चड्ढा और अखिलेश यादव ने बिहार इलेक्शन को लेकर कई तरह की बातें की हैं. राघव चड्ढा ने तो यहां तक कह दिया कि एग्जिट पोल को तो जनता सीरियस ही नहीं लेती है. तमाम तरह के वीडियो पर यूजर्स भी मजे ले रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा...जो जीतेगा वो मलाई खाएगा जो हारेगा वो कौनसा गरीब है. जनता ही हमेशा खसारे में रहती है. एक और यूजर ने लिखा...14 तारीख को परिणाम आने के बाद लोग हैरान रह जाएंगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...चुनाव के बाद हर कोई बिहार को भूल जाएगा और फिर शुरू होगा पलायन.
यह भी पढ़ें: 15 लाख की EV कार का ये हाल... बीच सड़क हुई बंद तो ई-रिक्शा से खिंचवाया; वीडियो वायरल