Nitish Kumar Memes: बिहार में कुछ दिनों तक चली राजनीतिक उठा-पटक (Bihar Political Crisis) पर अब विराम लग गया है. बुधवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने महागठबंधन की नई सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. लालू यादव (Lalu Yadav) के बेटे तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपल ली है.
इधर बिहार में नई सरकार बनी और उधर सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ट्रेंड (Nitish Kumar Trending On Social Media) करने लगे. मीम्स का बाजार गर्म हो गया और नीतीश कुमार पर एक के बाद एक जबरदस्त और मजेदार मीम्स बनने (Nitish Kumar Funny Memes) लगे. बिहार के राजनीतिक संकट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब चुटकियां ली.
नीतीश कुमार को सोशल मीडिया यूजर्स मीम्स के जरिए खूब ट्रोल कर रहे हैं. नीतीश कुमार के बीजेपी को छोड़ देने के फैसले से कोई खुश है. तो कोई इंटरनेट पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है, इसलिए सोशल मीडिया पर कहीं मजाक मस्ती वाले तो कहीं नीतीश कुमार को पल्टूराम बताते हुए पोस्ट और मीम्स शेयर किए जा रहें हैं.
चलिए अब आपको कुछ चुनिंग मीम्स दिखाते हैं, जो नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही वायरल हो रहे हैं
8वीं बार सीएम बने नीतीश कुमार
गौरतलब है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. नीतीश के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सूबे के नए उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. महागठबंधन सरकार के बाकी मंत्रियों को 15 अगस्त के बाद शपथ दिलाए जाने के आसार हैं. बता दें कि नीतीश कुमार देश के इकलौते ऐसे नेता हैं, जिन्होंने किसी राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर 8वीं बार शपथ ली है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: वाटर प्यूरीफायर से पानी पीती दिखी ये क्यूट बिल्ली, यूजर्स बोले- So Smart...
ये भी पढ़ें- Trending: इंटरनेट पर वायरल हुआ Twin Cats का वीडियो, अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया