Bengaluru Couple Child Footrest Video: मां-बाप अपने बच्चों की हर तरह से देखभाल करते हैं. यहां तक कि बच्चे अगर किसी परेशानी में भी हों तो मां-बाप की बेचैनी बढ़ जाती है. लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस वीडियो को देखकर आपकी भी रूह कांप उठेगी. इस वीडियो में एक महिला अपने बच्चे की जान जोखिम में डालकर मजे से ट्रैवल कर रही है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद कई यूजर्स ने अपनी भड़ास निकाली है. 


बताया जा रहा है कि ये वीडियो बेंगलुरु का है, जिसमें पापा मम्मी स्कूटी पर बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं, बच्चा खतरनाक तरीके से फुटरेस्ट पर खड़ा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा चलती स्कूटी के लेग गार्ड पर खड़ा हुआ है. इस वीडियो के सामने आने के बाद माता-पिता पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर  @Lollubee नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी भड़ास निकाली है. यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने इस अपराध बाताया है. आप भी देखें ये खौफनाक वीडियो.






यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट


इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "कोई माता-पिता ऐसा कैसे कर सकते हैं."ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "मां-बाप को इस तरह बच्चों के साथ व्यवहार नहीं करना चाहिए." इस पोस्ट पर कई और यूजर्स ने अपनी भड़ास निकाली है.


ये भी पढ़ें-


Video: पंडित ने पूछा- 'जब आप घर में नहीं होंगे, ये बाहर कैसे जाएंगी?', दूल्हे का मजेदार जवाब हुआ वायरल