सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े तमाम वीडियोज वायरल हो रहे हैं. कई वीडियो लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक ऐसा ही वीडियो लोगों का दिल छू रहा है. इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन शादी के मंडप में बैठे हैं और पंडित जी उनसे सवाल पूछ रहे हैं. पंडित जी के सवाल पर दूल्हे ने ऐसा रिएक्शन दिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.



वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन शादी के मंडप में बैठे हैं. आसपास रिश्तेदार भी मौजूद हैं. इतने में पंडित जी दूल्हे से पूछते हैं- 'आप घर में नहीं हैं और इनको कहीं जाना पड़े तो कैसे जाएंगी?' इस पर दूल्हा कहता है- 'पैदल चली जाती हैं." ये सुनकर दुल्हन और आसपास मौजूद रिश्तेदार भी हंसने लगते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @the_knot_wedding नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है. यह वीडियो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.








वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अब तक का सबसे शानदार जवाब." एक और यूजर ने लिखा, "भाई ने दिल जीत लिया." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, " इसलिए कहा जाता है दिखावा नहीं करना चाहिए."


ये भी पढ़ें-


Video: कैंसर पीड़ित पति के बर्थडे पर पत्नी ने दिया खूबसूरत सरप्राइज, वीडियो देख लोग बोले- 'ऐसा प्यार नहीं देखा...'