सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इनमें से कुछ वीडियो काफी खास होते हैं तो कुछ वीडियो दिल को छू जाते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो हर किसी के दिल को छू सकता है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बंगाली अभिनेत्री मोनामी घोष डांस कर रही है. हालांकि उनका ये डांस काफी खास है क्योंकि वो अकेले डांस नहीं कर रही हैं बल्कि उनके साथ कई एयरहोस्टेस भी हैं जो कि मोनामी के साथ डांस में उनका साथ दे रही हैं.

ये वीडियो कोलकाता हवाई अड्डे का है. क्लिप की शुरुआत मोनामी घोष के साथ एयरहोस्टेस के साथ बेलाशूरू फिल्म के लोकप्रिय बंगाली गीत तप तिनी पर डांस करने से होती है. बेहतरीन स्टेप्स और रिदम के साथ वीडियो आपको कुर्सी छोड़कर डांस करने पर मजबूर कर देगा.

इस वीडियो को घोष के आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर साझा किया गया है. जिसके बाद से ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इसे नेटिजन्स से बहुत प्यार मिला है. इस वीडियो को 62 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं वीडियो का काफी बार देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें:Viral Video: शख्स के पैरों से ऐसे लिपटा कंगारू, इमोशनल कर देगा ये वीडियोViral Video: डॉगी ने की गजब की बैटिंग, हो जाएंगे इसके फैन