Trending News: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे देख किसी की भी रूह कांप सकती है. ऐसे डरा देने वाले मंजर अक्सर यूजर्स को सचेत करते नजर आते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स को पागलपन की हद पार करते हुए अपना इंप्रेशन बनाने के लिए शेर से पंगे लेते देखा जा रहा है. फिर शेर उसे ऐसा जवाब देता है वह उसके लिए जीवनभर की सजा बन जाती है.

शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, जंगल में उसकी एक दहाड़ ही बड़े से बड़े जानवरों के पसीने छुड़ा देती है. वहीं उसकी ताकत के आगे कोई दूसरा जीव सामने खड़े होने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक शख्स पिंजड़े के अंदर कैद शेर को परेशान करते देखा जा रहा है. इस दौरान शख्स लगातार पिंजड़े के अंदर हाथ डालकर शेर के मुंह पर हाथ फेर उसे तंग करते देखा जा रहा है.

शख्स द्वारा इस तरह परेशान किए जाने से तंग आकर शेर उसे सबक सिखाने के लिए उसके हाथ की एक अंगुली को अपने मुंह में झट से दबा लेता है. इसके बाद शख्स की सारी हेकड़ी निकल जाती है और वह अब अपने हाथ को काल के गाल में समाने से बचाने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहा है. कोई भी उसकी मदद को आगे भी नहीं आता है.

वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि काफी मशक्कत और कड़ी मेहनत के बाद शख्स शेर के चंगुल से छूट जाता है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और उसकी एक अंगुली को शेर चबा डालता है. फिलहाल वीडियो देख यूजर्स सहमे नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 3.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं हर कोई अपने रिएक्शन देते नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ेंःViral Video: पिता घर लेकर आया साइकिल, बच्चे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, आईएएस ने शेयर कर लिखा- मानो मर्सिडीज मिल गई हो

Watch: नकली छिपकली को देख लड़कियों के उड़े होश, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाए लोग