Trending News: शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. जो अपनी एक दहाड़ से जंगल के अंदर खौफ पैदा कर सकती है. इतनी ही नहीं शेर की दहाड़ सुनने के बाद जंगल का बड़े सा बड़ा जानवर भी उसका रास्ता खाली कर देता है. ऐसे में जरा सोचिए कि अगर कोई शेर अपनी दहाड़ ही भूल जाए तो कैसा होगा. आमतौर पर यह खबर आपको हैरान कर सकती है. फिलहाल इन दिनों एक शेर अपनी दहाड़ भुलने के कारण सुर्खियों में बना हुआ है.


दरअसल डेली स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि रुबेन नाम का एक शेर अपनी दहाड़ भुल गया है. जानकारी के अनुसार इसे दुनिया का सबसे अकेला शेर भी बताया जा रहा है. शेर को अपनी दहाड़ भूलने के पीछे की कहानी जब लोगों के सामने आई, तो उसे जानने के बाद हर किसी की आंखें नम हो गई हैं. 






मिल रही जानकारी के अनुसार अपने रूसी मालिक की मौत के बाद शेर रुबेन को अरमेनियाई-अजरबैजान सीमा पर एक चिड़ियाघर में अकेला ऐसा जीव था जिसे बंद करके रखा गया था. तकरीबन पांच से भी ज्यादा सालों से उसे एक छोटे से पिंजरे में कैद करके रखा गया था. फिलहाल अब उसका रेस्क्यू कर उसे नया जीवन देने की कोशिश की जा रही है.






अब नए घर में उसे दूसरे शेरों के बीच रखा गया है, लेकिन अपने नए परिवार में साथियों के बीच आकर वह दहाड़ना भूल गया है. वन्यजीव अभयारण्य अधिकारी का कहना है कि लंबे समय से अकेले रहने के कारण ऐसा होने के आसार हैं. जिस दौरान उसने कभी भी दहाड़ नहीं लगाई होगी. रिपोर्ट के अनुसार रुबेन अभी लगभग 15 साल का है. जिसे इलाज के लिए अब दक्षिण अफ्रीका ले जाया जा सकता है.


यह भी पढ़ेंः Video: पैर नहीं होने के बावजूद शख्स ने लगाई हाथों से दौड़,