Trending Video In Hindi: वेस्टइंडीज में खेले जा रहा अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) अपने अंत की ओर बढ़ रहा है. एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड में शनिवार को भारतीय टीम (U19 Team India) फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड का सामना करेगी. U19 विश्व कप के दौरान कई टीमों की कुछ बेहतरीन पारियां, असाधारण फील्डिंग अटैम्पट और आकर्षक गेंदबाजी के साथ कुछ शानदार ऑन-फील्ड एक्शन देखा गया है.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने दर्शकों के साथ इस U19 विश्व कप के मेगा इवेंट से पहले एक हल्का पल शेयर किया है. ICC ने आज अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें दो मेडिकल स्टाफ को मदद देने के लिए मैदान पर जाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान खेल के मैदान में प्रवेश करने की कोशिश करते समय दोनों को एक छोटी सी बाधा का सामना करना पड़ता है. जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.

वीडियो में दोनों मेडिकल स्टाफ को मैदान में उतरने के लिए विज्ञापन बोर्डों पर कूदने की कोशिश की करते देखा जा सकता है. इस दौरान जाने-माने कमेंटेटर एलन विल्किंस भी मस्ती में शामिल होते देखे गए. मैदान में घुसने की कोशिश करने के दौरान एक मेडिकल स्टाफ को गिरते देखा गया है. जिस पर विल्किन्स ने कहा कि 'मुझे लगता है कि बेहतर होगा कि हम रिजर्व मेडिक्स को बाहर निकाल दें, उसे कुछ उपचार की आवश्यकता हो सकती है.' वीडियो के आखिर में मेडिकल स्टाफ को कुछ फुटबॉल ट्रिक दिखाते भी देखा जा सकता है.

Watch: क्या इस तरह भी होती है पेट्रोल की चोरी? मजाक में बना यह वीडियो आपको करेगा अलर्ट

फिलहाल अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर एक बार फिर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. बता दें कि यह लगातार भारत का चौथा अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल होगा. अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने लगातार चार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. वहीं भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा चार बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है.

Watch: दोस्तों ने दुल्हन को दिया महज 5 रुपये का गिफ्ट, लेकिन आज के वक्त में है काफी कीमती