Trending Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान (Shocking) कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख हर कोई कन्फ्यूज्ड है. नेटिजन्स ये सोचकर परेशान हो गए हैं कि आखिर ये कैसे हो सकता है. इस वीडियो को देख कर हर किसी ने चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है. खास बात तो ये है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल (Viral) होने की मुख्य वजह है एक बास्केटबॉल खिलाड़ी. बास्केटबॉल खिलाड़ी (Basketball Player) ने मैच के दौरान कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की हो. उसके हैरतअंगेज करतब ने हर किसी को चौंका कर रख दिया है.






वीडियो देख हर कोई हैरान


सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो में आप एक बास्केटबॉल मैच देख सकते हैं. चारों तरफ से स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ. इसी बीच सारे खिलाड़ी एक साइड में खड़े हो जाते हैं और एक खिलाड़ी भागता हुआ आता है और जंपर की मदद से छलांग लगाता है. वह सीधा नेट के ऊपर जाता है और किसी बॉल की तरह नेट से बड़े ही आराम से नीचे निकल जाता है. इस दृश्य को देख हर कोई दंग रह जाता है.


इस वीडियो को देख हर कोई हैरान और दंग रह जाता है. बास्केटबॉल कोर्ट में मौजूद खिलाड़ी भी बिल्कुल चौंक जाते हैं. कुछ खिलाड़ी तो इसे देख अपना सिर तक पकड़ लेते हैं. हर किसी के मन में यही सवाल आता है कि आखिर इतना लंबा चौड़ा शख्स नेट से निकल कैसे गया.


आग की तरह फैला वीडियो


इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram)पर sportscenter नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. वीडियो के कैप्शन मे लिखा है- ‘उसका पूरा शरीर नेट से निकल गया.’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और 4.84 लाख लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. इसी के साथ नेटिजन्स वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- California के Zoo में गोरिल्ला के सामने अचानक पहुंचा आवारा कुत्ता, देखिए फिर क्या हुआ…


ये भी पढे़ं- Watch: महिला और कुत्ते ने 18 घंटे तक किया नहर में संघर्ष, ऐसे बची दोनों की जिंदगी