Bareilly Man Dies of Heart Attack Viral Video: कहते हैं सांसों का कोई भरोसा नहीं, कब और कहां आखिरी वक्त आ जाए और दुनिया से रुख्सत होना पड़े किसी को नहीं पता होता. आपने हाल ही में ऐसे कई मामले देखे और सुने होंगे कि किसी को डांस करते वक्त या किसी को जिम में वर्कआउट करते हुए हार्ट अटैक आया और वह दुनिया छोड़ गया, लेकिन किसी की शादी की 25वीं सालगिरह पर ऐसा होगा, यह किसी ने नहीं सोचा था.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे एक शख्स अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर डांस कर रहा है. महफिल में खुशियां ही खुशियां हैं कि अचानक शख्स जमीन पर गिर पड़ता है और उसकी मौत हो जाती है. मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है, जिसके बाद यूजर्स कई तरह के सवाल कर रहे हैं.
मातम में बदल गई खुशियों की महफिल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का बताया जा रहा है, जहां 50 साल के वसीम सरवत अपनी पत्नी फराह के साथ शादी की 25वीं सालगिरह धूमधाम से मनाते दिख रहे हैं. स्टेज पर वह अपनी पत्नी के साथ डांस कर रहे हैं और इस खुशनुमा पल में डूबे हुए हैं. अचानक उनको दिल का दौरा पड़ता है और ये खुशियां मातम में बदल जाती हैं.
किसी को पता भी नहीं चला और आ गई मौत
वायरल हो रहे वीडियो में सफेद सूट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे वसीम अपनी पत्नी का हाथ पकड़ कर कपल डांस कर रहे हैं. चारों तरफ लोग तालियां बजा रहे हैं और कुछ इस यादगार पल को अपने मोबाइल फोन में कैद कर रहे हैं. अचानक वसीम को दिल का दौरा पड़ता है और वह जमीन पर गिर जाते हैं. इसके बाद कुछ लोग वसीम को कंधे पर लादे अस्पताल की तरफ दौड़ते दिखते हैं.
यूजर्स दे रहे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है और यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा सांसों का क्या भरोसा! कब कहां दम निकल जाए, अच्छा होगा जब तक जिएं किसी को दुख तकलीफ न दें, हंसी खुशी जीने की कोशिश करें. एक यूजर ने लिखा सरकार को अचानक हो रही इन मौतों की जांच करनी चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कब थमेगा ये सिलसिला? आखिर इन अचानक मौतों की जांच क्यों नहीं हो रही? सरकार अपने आंख-कान बंद करके क्यों सो रही? सवाल कई हैं और संदिग्ध भूमिका में सरकार और कोविड वैक्सीन.
यह भी पढ़ें: अब लग रहा है कलयुग आ ही गया है...कब्र के ऊपर लड़का-लड़की कर रहे थे ऐसा काम, यूजर्स का घूम गया दिमाग