अगर आपको लगता है कि सिर्फ इंसान ही अपनी मां को देखकर बेकाबू हो जाते हैं तो एक बार ये वीडियो जरूर देखिए, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. किसी लोकल चिड़ियाघर के तालाब में शूट किए गए इस वीडियो में इंसान नहीं, बल्कि एक नन्हा हाथी अपनी मां को देखकर ऐसा रिएक्शन देता है कि देखने वालों की आंखें नम हो जाती हैं और चेहरे पर मुस्कान खुद-ब-खुद आ जाती है. वीडियो की शुरुआत में हाथी का ये छोटा सा बच्चा जमीन पर एक पालतू कुत्ते के साथ खेलता दिखाई देता है. दोनों की मस्ती और दोस्ती दिल को छू जाती है. लेकिन तभी उसकी नजर तालाब में नहाती अपनी मां पर पड़ती है और फिर जो होता है, वो हर किसी को हंसा रहा है.
मां के साथ तालाब में मस्ती करता दिखा नन्हा हाथी
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मां को पानी में देख हाथी का ये नन्हा राजकुमार बिना एक पल गंवाए अपनी छोटी-छोटी टांगों से तालाब की ओर दौड़ लगाता है. तेजी इतनी कि खुद को संभाल नहीं पाता और छलांग लगाने के चक्कर में तालाब में लुढ़ककर गिर पड़ता है. लेकिन उसे इस बात की बिल्कुल परवाह नहीं होती, क्योंकि उसकी मंजिल मां की ममता है. पानी में गिरते ही वो सीधे अपनी मां के पास पहुंचता है और फिर दोनों तालाब में छपछप करते हुए ऐसे खेलते हैं जैसे पूरी दुनिया उनके लिए रुक गई हो. इतना ही नहीं, तालाब में एक केयर टेकर भी मौजूद है जो पानी के पाइप से प्रेशर मारकर इस नन्हें हाथी को छेड़ रहा है.
दिल छू रहा वायरल वीडियो
वीडियो में न कोई बनावट है, न कोई संवाद. बस एक मासूम बच्चा है, उसकी ममता की मूरत मां है और एक तालाब है जो दोनों की खुशी का गवाह बन गया है. जिस तरह इंसान का बच्चा दौड़कर मां की गोद में जाता है, वैसे ही ये नन्हा हाथी भी अपनी मां की बाहों में पहुंचकर सुकून पा रहा है. इस वीडियो ने लोगों को ये अहसास दिला दिया कि भावनाएं सिर्फ शब्दों से नहीं, भावनाओं से जिंदा रहती हैं फिर चाहे वो इंसान हों या जानवर.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
यूजर्स हुए गदगद
वीडियो को tuskershelter नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जहां मां होती है फिर बच्चे किसी की परवाह नहीं करते. एक और यूजर ने लिखा...मां को देखकर वो पानी में कूद गया हाय. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इंटरनेट पर आज का सबसे प्यारा वीडियो.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल