बाबा बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेंद्र शास्त्री अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी अपने दरबार में भक्तों के नाम की पर्ची निकालकर तो कभी 'हिंदू राष्ट्र' के बयानों के माध्यम से. हालांकि, इस बार धीरेंद्र शास्त्री का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर विरोधियों को मिर्ची जरूर लगेगी. दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों ब्रिटेन में राम कथा कर रहे हैं. इस दौरान वह ब्रिटेन की संसद भी पहुंच गए और यहां पहली बार हनुमान चालीसा का पाठ हुआ. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री ब्रिटिश संसद में सांसदों व अधिकारियों के बीच बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान कई भारतीय भी मौजूद हैं, जो धीरेंद्र शास्त्री की उपस्थिति में संसद परिसर के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आ रहे हैं. विदेशी संसद में हुए कार्यक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

पहली बार ब्रिटिश संसद में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

जानकारी के मुताबिक, ब्रिटिश संसद में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री को आमंत्रित किया गया था. इस दौरान सनातन धर्म पर जमकर चर्चा हुई. इस चर्चा के बाद संसद परिसर के अंदर ही हनुमान चालीसा का कभी पाठ किया गया. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हनुमान चालीसा पाठ के दौरान कई विदेशी अधिकारी व सांसद भी सनातन की भक्ति में रमे हुए हैं और पाठ का आनंद ले रहे हैं. 

यूजर्स कर रहे कमेंट्स

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है, जिस पर यूजर्स कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये ठीक हो रहा है...कहीं हमारे बागेश्वर बाबा को चुरा न लें ये ब्रिटेन वाले. एक यूजर ने लिखा, अच्छा तो ये पर्ची वाले बाबा यहां तक पहुंच गए? एक अन्य यूजर ने लिखा, ये शक्ति है सनातन धर्म की 'जय श्री राम'. एक अन्य यूजर ने लिखा पंडित जी विश्व में हिंदू सनातन धर्म का परचम लहरा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: भूतों की पड़ताल करने वाले डैन रिवेरा की रहस्यमयी मौत, इस भूतिया डॉल के साथ कर रहे थे सफर