दिल्ली के कुंवर सिंह नगर इलाके से रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. यही नहीं मरने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी आपबीती सुनाई.
सुसाइड से पहले निहाल विहार में रहने वाले विकास नाम के युवक ने वीडियो में दावा किया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई. युवक ने साकिब नाम के शख्श पर पत्नी से संबंध के आरोप लगाए. वीडियो में विकास ने बताया कर्ज के चलते पत्नी चार साल के बच्चे को छोड़कर साकिब के साथ घूमने लग गई.
हुई थी लव मैरिजबता दें कि मृतक विकास की शादी पांच साल पहले पूजा से हुई थी. यह प्रेम विवाह था. इस जोड़े का एक बेटा है जिसकी उम्र तीन साल है. वर्तमान में वह ज्वालाहेड़ी मार्केट में सेल्समैन का काम करता है. उसके परिवार में उसके माता-पिता, दो भाई और एक बहन हैं.
दूसरी मंजिल पर अकेला था विकासउसकी पत्नी पूजा का परिवार भी निहाल विहार में रहता है. दोनों के बीच पिछले तीन सालों से वैवाहिक विवाद चल रहा था और वे अलग-थलग पड़ गए थे. मरने से पहले विकास ने शक जताया था कि उसकी पत्नी का साकिब नाम के एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था. फांसी लगाने के समय मृतक दूसरी मंजिल पर अकेला था. वहीं मामले की आगे जांच की जा रही है.
पुलिस ने क्या कहा?वहीं पुलिस के मुताबिक बुधवार (16 जुलाई) को सुबह 9.46 बजे एक पीसीआर कॉल आई कि एक युवक ने फांसी लगा ली है. विकास पुत्र रविंदर कुमार, निवासी डी-5/210, कुंवर सिंह नगर, उम्र 31 वर्ष, दूसरी मंजिल पर पंखे से लटका हुआ पाया गया. क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को मोर्चरी में रखवाया. गुरुवार (17 जुलाई) एसजीएम मोर्चरी में पोस्टमार्टम किया गया और शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया.