AMG Media Networks: न्यूज एजेंसी आईएएनएस (IANS) में अडानी ग्रुप (Adani Group) की हिस्सेदारी अब 76 फीसदी हो गई है. कंपनी ने बुधवार को बताया कि उसकी सब्सिडरी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स (AMNL) ने मीडिया एजेंसी आईएएनएस न्यूज में 5 करोड़ रुपये कीमत के फ्रेश शेयर खरीद लिए हैं. इसके चलते अब न्यूज एजेंसी में एएमजी की हिस्सेदारी 50.5 फीसदी से बढ़कर 76 फीसदी हो गई है. इससे पहले एएमजी ने एनडीटीवी ग्रुप (NDTV) को भी अपना हिस्सा बना लिया था. 


गैर वोटिंग राइट्स कैटेगरी में 99.26 फीसदी हुई हिस्सेदारी


रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि वोटिंग राइट्स वाली कैटेगरी में एएमजी का हिस्सा 76 फीसदी और गैर वोटिंग राइट्स कैटेगरी में 99.26 फीसदी हो गया है. कंपनी ने बताया कि आईएएनएस के बोर्ड की बैठक 16 जनवरी को हुई. इसमें शेयर खरीदने के फैसले को मंजूरी दे दी गई.


एनडीटीवी और क्विंटिलिअन को पहले ही खरीद चुकी है कंपनी 


एएमजी ने इससे पहले दिसंबर, 2022 में एनडीटीवी में 65 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. कंपनी ने क्विंटिलिअन बिजनेस मीडिया (Quintillion Business Media) को भी 2022 की शुरुआत में खरीदा था. बीएसई पर अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर बुधवार को 3021 रुपये के रेट पर ट्रेड कर रहे थे. 


मीडिया में भी चल रही अडानी और अंबानी की टक्कर 


देश के दो दिग्गज कारोबारियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी विभिन्न सेक्टर की तरह अब मीडिया में भी आमने-सामने हैं. अडानी समूह की कंपनियां एनडीटीवी और एनडीटीवी प्रॉफिट की रिलायंस की न्यूज 18 और मनीकंट्रोल से सीधी टक्कर है. 


दिसंबर में खरीदी थी 50 फीसदी हिस्सेदारी 


इससे पहले दिसंबर, 2023 में पहली बार जानकारी सामने आई थी कि आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का सौदा एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड ने कर लिया है. एएमजी ने आईएएनएस की 50.50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था कि आईएएनएस के परिचालन और प्रबंधन का नियंत्रण एएमजी के पास होगा. साथ ही एएमजी को आईएएनएस के सभी निदेशकों को नियुक्त करने का अधिकार भी मिल गया था. हालांकि, अडानी एंटरप्राइजेज ने सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया था. अडानी समूह के मुताबिक, एएमजी ने आईएएनएस और उसके शेयरधारक संदीप बामजई के साथ शेयरहोल्डर्स एग्रीमेेंट पर हस्ताक्षर किए थे. न्यूज एजेंसी का राजस्व पिछले वित्त वर्ष 2022-2023 में 11.86 करोड़ रुपये रहा था.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1130 और निफ्टी 370 प्वॉइंट नीचे खुला