व्यापार की दृष्टि से भारत और ऑस्ट्रेलिया ने बीते हफ्ते एक बड़ी डील साइन की है, इसके तहत भारत की तकरीबन 6000 से ज्यादा वस्तुओं को ऑस्ट्रेलिया में ड्यूटी फ्री निर्यात किया जा सकेगा. जिसे 'मुक्त व्यापार समझौता' भी कहा जा रहा है. आर्थिक दृष्टिकोण से यह काफी सराहनीय कदम है, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अनोखा ही तरीका निकाला है.


भारत के साथ हुए मुक्त व्यापार समझौते को लेकर स्कॉट मॉरिसन काफी खुश नजर आ रहे हैं. जिसे उन्होंने इंडियन डिश बनाकर सेलिब्रेट किया है. अपनी खुशी जाहिर करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पीएम को देसी अंदाज में भारतीय डिश बनाते देखा गया है, इसकी कुछ तस्वीरें स्कॉट मॉरिसन ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसे देख यूजर्स काफी दंग रह गए हैं.






सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में स्कॉट मॉरिसन को देसी अंदाज में खिचड़ी बनाते देखा जा रहा है. तस्वीर को शेयर करने के साथ ही स्कॉट मॉरिसन ने बताया है कि उन्होंने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की पसंदीदा खिचड़ी बनाई है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि भारत के साथ नए व्यापार समझौते का जश्न मनाने के लिए उन्होंने करी पकाने का विकल्प अपनाया.






तस्वीर को शेयर कर उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि 'भारत के साथ हमारे नए व्यापार समझौते का जश्न मनाने के लिए, मैंने आज रात करी पकाने के लिए चुनी है, जो की गुजरात के मेरे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंदीदा खिचड़ी है.' बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब स्कॉट मॉरिसन को भारतीय डिश को एंजॉय करते देखा जा रहा है, इससे पहले वह केरल की फेमस डिश को बनाते देखे गए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
रील के चक्कर में रियल हो गई मौत, वीडियो बनाने की लत में 3 दोस्तों की गई जान


ट्रेन में यात्रियों के साथ घोड़े ने भी किया सफर, तस्वीर वायरल होने पर रेलवे ने दिए जांच के आदेश