Debate on Aurangzeb: मुगल शासक औरंगजेब को लेकर महासंग्राम छिड़ा हुआ है. महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए गए बयान पर सियासत गर्म हो चली है. इस बीच सोशल मीडिया पर भी औरंगजेब के खिलाफ कई बातें लिखी जा रही हैं. ऐसे में बाबा बागेश्वर धाम के ऑफिशियल एक्स अकाउंट द्वारा किया गया एक पोस्ट चर्चा में बना हुआ है.
बाबा बागेश्वर धाम के एक्स अकाउंट @BageshwarBaba_ पर औरंगजेब को लेकर एक पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट में औरंगजेब की तस्वीर पर जूता मारते हुए दिखाया गया है. देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गई है और यूजर्स भी इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और दो हिस्सों में बंट गए हैं.
यह भी पढ़ें: गूगल पर भी दिखा सूर्यग्रहण का असर, यकीन न हो तो खुद जाकर देख लीजिए
हिंदुओं से की गई अपील
बागेश्वर बाबा के एक्स अकाउंट से किए गए इस पोस्ट में औरंगजेब की जूते मारते हुई तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा गया है, जिसमें हिंदुओं से एक तरह की अपील की गई है. इस पोस्ट में कहा गया है कि बागेश्वर धाम के भक्तों दिखा दो ताकत, हिंदुओं दिखा दो अपनी ताकत. यानी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा वायरल करने की भी अपील की गई है.
यूजर्स कर रहे कमेंट
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है और अब तक कई लोग इसे देख चुके हैं. इस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यजूर ने लिखा, जरूरत पड़ने पर जरूर दिखा दिया जाएगा. एक अन्य यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा औरंजजेब का नामोनिशान मिटाओ. वहीं, एक यूजर ने उल्टा बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को ही आड़े हाथों लेते हुए लिखा, तुम अभी से हिंदू मुस्लिम के बीच नफरत की आग जलाने लगे हो तो वहीं एक यूजर ने लिखा, अरे बाबा क्यों भोले भाले हिंदुओं को पागल बना रहे हो, जो कर रहे हो वही करो वही अच्छा लगता है.