Solar Eclipse 2025: गूगल पर भी दिखा सूर्यग्रहण का असर, यकीन न हो तो खुद जाकर देख लीजिए
हालांकि ये एक साइंटिफिक घटना है, जो हर साल में एक या इससे ज्यादा बार भी हो सकती है. इस साल का पहला सूर्यग्रहण इसी महीने यानी मार्च में लगने वाला है. 29 मार्च को सूर्यग्रहण लगने जा रहा है.
सूर्यग्रहण को लेकर लोगों के मन में तमाम तरह के सवाल होते हैं, जिन्हें वो गूगल बाबा से पूछते हैं. ऐसे में गूगल पर भी सूर्यग्रहण का असर दिखने लगा है.
अगर आपको इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है तो आप खुद गूगल पर जाकर ये देख सकते हैं. यानी जब आप गूगल पर सूर्यग्रहण टाइप करेंगे तो स्क्रीन पर भी ग्रहण लग जाएगा.
सोशल मीडिया पर लोग गूगल के इस कदम की काफी चर्चा कर रहे हैं. कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि वो कई बार गूगल पर सूर्यग्रहण टाइप कर चुके हैं, ऐसा करते ही स्क्रीन की ब्राइटनेस खुद ही कुछ सेकेंड के लिए कम हो जाती है.
हालांकि गूगल ने ऐसा पहली बार नहीं किया है, अब तमाम बड़े इवेंट या फिर त्योहारों पर ऐसा होता है. हाल ही में वैलेंटाइंस डे के मौके पर भी गूगल ने ये कारनामा किया था.
वैलेंटाइन डे पर अगर आप गूगल पर इस दिन को सर्च कर रहे होते तो आपकी स्क्रीन पर फूलों की बारिश हो जाती. ऐसा ही बाकी दिनों में भी होता है, जो यूजर्स को काफी आकर्षित करता है.