Trending Aunty Ka Video: सोशल मीडिया दिलचस्प और मजेदार वीडियो (Funny Video) का खजाना है जो हर दिन नए-नए रोचक वीडियो के साथ और बढ़ता रहता है. ऑनलाइन वायरल हो रहा ये वीडियो भी आपका भरपूर मनोरंजन करेगा जिसमे एक आंटी को स्लाइड करते वक्त गिरते हुए देखा गया है.
ये इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) आपकी हंसी की गारंटी देता है. बच्चों को झूला झूलना सबसे अधिक पसंद आता है और उनको ऐसा करते देख हमें भी अपने बचपन की याद आ जाती है और कभी-कभी बड़े भी इन बच्चों के साथ छोटे बच्चे बन जाते हैं और झूला झूलने लगते हैं. ऐसा ही कुछ वीडियो में दिखने वाली आंटी के साथ भी हुआ, लेकिन ऐसा करते समय उनके साथ कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
वीडियो देखिए:
मजेदार वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में आपने देखा कि झूला से गिरने के बाद आंटी के साथ ही साथ वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं जिससे समझ में आता है कि आंटी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंच होता है. वैसे तो किसी के गिरने पर हंसना बुरी बात होती है, लेकिन जब गिरने वाला खुद हंस रहा हो तो हंसी रोक भी नहीं जा सकती है.इस मजेदार वीडियो को बटरफ्लाई__माही नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो गया है.
ये भी पढ़ें:
Funny Video: आदमी का बैग खोलकर चोरी करता दिखा एक बंदर, वीडियो देखकर हंसी नहीं रुकेगी
Funny Video: उफ्फ! ये जुल्फें हैं तुम्हारी या भैंस की पूंछ? नहीं समझे तो वीडियो देख लो