Trending Bandar Ka Video: इंसानों के बाद बंदरों को ही इस ग्रह पर सबसे बुद्धिमान माना गया है. ये बंदर इतने तेज होते हैं कि बड़ी चतुराई से लोगों का खाना छीन लेते हैं या चुरा लेते हैं. ये बंदर जंगलों के अतिरिक्त शहरी इलाकों में भी बसे होते हैं. कई बार ये घरों की रसोई और फ्रिज से भी खाना लेकर भागते पाए गए हैं. ऐसा ही एक बंदर का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें इसे एक आदमी के बैग से खाना चुराते देखा गया है.


इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल (Instagram Viral Video) हो रहा है जिसमें एक बंदर चुपके से एक आदमी का बैग टटोलते दिखाई देता है. ये बंदर खाने की तलाश में पहले बैग की एक जिप खोलता है फिर दूसरी. ये आदमी बंदर की तरफ पीठ करके बैठा वीडियो में नजर आता है. जैसे ही बंदर को खाने के लिए बैग से सेब मिलता है ये उसे लेकर रफू चक्कर हो जाता है.


वीडियो देखिए:







बंदर ने मजे से टटोला पूरा बैग


पीठ पर बैग टांगे ये आदमी कोई पर्यटक दिखाई पड़ता है जो बंदर की ओर पीठ करके बैठा रहता है. वह इस बात से या तो अनजान लगता है कि उसका बैग खोला जा रहा है या फिर उसे इस बात की परवाह नहीं होती है कि कोई जानवर उसका बैग टटोल रहा है. बंदर भी थोड़ा डर-डरकर, लेकिन जल्दी-जल्दी बैग की चेन खोलता दिखाई देता है.


वायरल हुआ ये मजेदार वीडियो


इस बंदर वीडियो (monkey video) को इंस्टाग्राम पर 'waowafrica' यूजर ने शेयर किया गया है और इसे अब तक 109k से अधिक बार देखा जा चुका है. कई नेटिज़न्स को ये वीडियो बेहद मजेदार लग रहा है और उन्होंने इस बंदर को एक एक्सपर्ट चोर की उपाधि भी दे डाली है. एक यूजर ने लिखा है कि, "ऐसे शरारती, शरारती छोटे बच्चे," एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, "मुझे बैग देखने दो, इसमें मेरे लिए खाना रखा है."


ये भी पढ़ें:


Funny Video: उफ्फ! ये जुल्फें हैं तुम्हारी या भैंस की पूंछ? नहीं समझे तो वीडियो देख लो


Viral Video: सांप के डर से इंसान ही नहीं जानवर भी उछल जाते हैं, नहीं यकीन तो वीडियो देखिए