खाने के शौकीन अगर आप हैं तो जाहिर है सोशल मीडिया पर आप भी तरह तरह के खाने खजाने की रील देखते होंगे. लेकिन कैसा हो कि आपके सामने एक रील खाने की ऐसी आ जाए जिसे देखकर आप उल्टी कर दें तो? जी हां, आजकल इंटरनेट पर एक वीडियो जो कि आंटी की रेसिपी का है काफी हल्ला काट रहा है. जिसे देखने के बाद हो सकता है कि आपको उल्टी आ जाए. यहां एक आंटी ने आलू और केले के छिलके से ही ब्लैक सॉस पास्ता बना डाला जिसे देखने के बाद अच्छे अच्छे फूड लवर कोमा में चले गए.

आलू और केले के छिलके से बना डाला ब्लैक सॉस पास्ता

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला पहले तो ढेर सारे आलू और केले के छिलकों को लेती है और फिर उन्हें टुकड़ों में काट लेती है. इसके बाद महिला एक पेन में पानी गर्म करती है और उसमें चाय पत्ती डालकर उसे अच्छे से उबाल लेती है. जिसके बाद वो उसी पानी में आलू और केले के गीले छिलके डालकर हिलाने लगती है.

जब छिलके अपना रंग छोड़ देते हैं तो महिला उस पैन में हल्दी और नमक डाल देती है, इसके अलावा ग्रेवी थोड़ी गाढ़ी बन जाए इसलिए वो कॉर्न फ्लोर भी मिला लेती है. जैसे ही कॉर्न फ्लोर डाला जाता है वैसे ही ब्लैक सॉस पास्ता बनकर रेडी हो जाता है. ये दिखने में जितना घिनौना है उससे कई ज्यादा खाने में हैं. यूजर्स तो यहां तक कह रहे हैं कि जिससे दुश्मनी निकालनी हो उसे ये पास्ता बनाकर खिला दिया जाए.

यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां

यूजर्स को आ गई घिन्न

वीडियो को vlogingontop नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये तो मौत का पास्ता है. एक और यूजर ने लिखा....छी भाई, कोई कितना घिनौना हो सकता है वो आज पता लग गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये पास्ता तो आपको ही मुबारक हो.

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल