Artist Viral Video: हाल ही के दिनों में कई तरह के आर्टिस्ट (Artist) को अपनी हैरतअंगेज कला का नमूना पेश करते देखे जा रहे हैं. जिन्हें सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी कला के लिए जाना जा रहा है. वहीं नई पहचान मिलने के साथ ही दुनियाभर में ऐसे लोगों के वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) होते हुए कई लोगों को प्रेरणा भी दे रहे हैं. हाल ही में एक ऐसी ही मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.


वायरल हो रही एक क्लिप में एक महिला को अपमी मेकअप आर्ट का नमूना पेश करते देखा जा रहा है. जिससे की वह खुद को पॉप स्टार माइकल जैक्सन में बदल लेती है. जिसे देख दुनियाभर के लोग दंग रह गए हैं. वहीं उनकी इस कला को देख दुनियाभर में कई मेकअप आर्टिस्ट उनसे प्रेरणा भी ले रहे हैं. फिलहाल उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.






मेकअप से खुद को बदला


वीडियो को एक मेकअप आर्टिस्ट ने इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट से शेयर किया है. इसमें वह अपने चेहरे पर मेकअप करते हुए कई तरह के लेयरिंग करने के बाद ब्रश से उसे फैलाते और टचअप देते देखी जा रही हैं. जैसे-जैसे वह वीडियो में अपने मेकअप प्रॉसेस में आगे बढ़ रही हैं. उनकी शक्ल बदलते हुए देखी जा रही है. वीडियो के अंत में उन्हें पहचानना बिल्कुल भी आसान नहीं हो पा रहा है.


यूजर्स हुए दीवाने


दरअसल मेकअप के जरिए उन्होंने अपनी शक्ल को पॉप स्टार माइकल जैक्सन में बदल दिया है. जिसे देख हर कोई हैरान हो गया है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा 'मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन! माइकल जैक्सन को श्रद्धांजलि'. फिलहाल उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज बटोर चुका है. जिसे देख यूजर्स उनके मेकअप आर्ट की सराहना कर रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः
Monkey Viral Video: बाइक के पहिए में बुरी तरह फंसा बंदर, टायर अलग कर ही निकला बाहर