Artist Viral Video: वैसे तो दुनियाभर में कई तरह के कलाकार और हुनरमंद लोग रहते हैं. जिनके आर्ट और कारनामे को सोशल मीडिया की वजह से अब दुनियाभर में नई पहचान मिल रही है. हाल ही के समय में हम मेकअप के जरिए खुद को मशहूर कलाकारों के जैसा बनाने के साथ ही ऐसे हुनरमंद पेस्ट्री आर्टिस्ट देखे गए जो हैरतअंगेज तौर पर हूबहू जानवरों जेसे केक बनाते नजर आए हैं. इन दिनों एक अनोखा कलाकार अपनी कला के लिए सुर्खियां बटोर रहा है.


आमतौर पर हम सभी ने कुछ कलाकारों को दीवार पर तो कुछ को कैनवास पर कलाकृती या पोर्ट्रेट बनाते देखा है. इन दिनों एक शख्स को बर्फ की परत पर पोर्ट्रेट बनाते देखा जा रहा है. जिसके लिए वह स्प्रे पेंट का इस्तेमाल करता है. इस दौरान वह बर्फ की परत टूटने के बाद भी अपने पोर्ट्रेट को पूरा करते नजर आता है. जिसे पानी पर हिलते देखना अपने आप में काफी दिलचस्प है.






बर्फ पर बनाई पोर्ट्रेट


वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. फिलहाल वीडियो में नजर आ रहे कलाकार का नाम डेविड पोपा बताया जा रहा है. जिसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने कई आर्ट वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें डेविड पोपा को स्प्रे पेंट की मदद से बर्फ की पतली परत पर पोर्ट्रेट बनाते देखा जा रहा है. इन वीडियो को ड्रोन कैमरे की मदद से फिल्माया गया है.






आर्टवर्क देख हैरान यूजर्स


वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही तेजी से वायरल हो रही हैं. जिन्होंने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. खबर लिखे जाने तक आर्टिस्ट डेविड पोपा की कई वीडियो को लाखों यूजर्स ने देखा है और उनकी आर्टवर्क की सराहना की है. वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने कमेंट कर उनके काम को हैरतअंगेज बताया है. तो वहीं कुछ का कहना है कि इस तरह तैर रहे बर्फ के टुकड़े पर चलना ही जानलेवा हो सकता है.


यह भी पढ़ेंः Video: शराब के नशे में कुछ अतरंगा सा डांस कर रहे थे लोग... ये वीडियो देख आप भी हंसने लगेंगे