Jugaad Viral Video: इन दिनों कई लोगों को अपने मुश्किल कामों को आसानी से करने के लिए कई तरह के जुगाड़ फिट करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स को काफी हैरानी होती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कुछ किसानों को पहाड़ों पर अपने मुश्किल काम को आसान करने के लिए एक हैरतअंगेज जुगाड़ लगाते देखा गया. यूजर्स किसानों के कमाल के जुगाड़ को देख उनकी सराहना कर रहे हैं.
आमतौर पर खेती और किसानी काफी मेहनत और कमर तोड़ देने वाला काम होता है. ऐसे में जब पहाड़ पर खेती की बात की जाए तो इसमें किसानों के सामने कई चुनौतियां सामने आती हैं. एक ओर मैदानी इलाकों में मशीनों की मदद से खेती में मदद मिल जाती हैं. वहीं पहाड़ों में खेती के काम में सीमित संसाधनों से ही मदद मिल पाती हैं. जिसके कारण कई बार कुछ कामों को करने में काफी समय और मेहनत लगती हैं.
जुगाड़ की मदद से कर रहे काम
फिलहाल इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो यूजर्स को हैरान कर रही है, वहीं यह भी बता रही है कि आधुनिक समस्याओं के लिए आधुनिक समाधान की आवश्यकता होती है. दरअसल वीडियो में कुछ किसान पहाड़ों पर ऊंचाई पर बने खेत से माल की ढुलाई के लिए एक जुगाड़ का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं. आमतौर पर पहाड़ों में जिस माल की ढुलाई करने में काफी समय और मेहनत लगता है. उसे यह किसान एक रस्सी की मदद से चंद सेकंड में बड़े ही आराम से करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो को मिले 5 मिलियन व्यूज
वीडियो में एक किसान अनाज के बंडल को रस्सी पर बांधकर पहाड़ी की नीचे बने अपने घर तक पहुंचाने के लिए रस्सी पर सरकाते नजर आ रहा है. किसानों का यह जुगाड़ देख यूजर्स काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर insaat_sanal1 नाम की प्रोफाइल से पोस्ट किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 43 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. वहीं वीडियो को 5 मिलियन तकरीबन 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख यूजर्स लगातरा अपने रिएक्शन कमेंट करते हुए किसानों के जुगाड़ की सराहना करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: उर्फी जावेद की ही तरह शख्स ने पहना बोरी से बना कुर्ता, यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन