Trending Video: कपड़े की वो गुड़िया तो आपको पता ही होगी! अरे वही, एनाबेल. बहुत साल पहले की बात है. ये कपड़े की गुड़िया जिसका नाम एनाबेल था ये कोई आम गुड़िया नहीं थी. लोगों का कहना है कि इसमें एक भूत रहता था! दो लोग थे एड और लोरेन जो भूतों की बातें समझते थे. उन्होंने कहा था कि ये गुड़िया बहुत डरावनी है. अब एक बार फिर डरावनी गुड़िया एनाबेल लोगों को डरा रही है. इस बार वजह है एक पुरानी जगह पर लगी आग और उसके बाद उठी अफवाहें.

अचानक गायब हो गई एनाबेल!

एनाबेल एक पुरानी गुड़िया है, जिसे लोग बहुत डरावनी मानते हैं. 1970 के दशक में भूतों की जांच करने वाले एड और लोरेन वारेन ने कहा था कि इस गुड़िया में राक्षसी आत्मा बसी हुई है. अब अमेरिका के लुइसियाना के नॉटोवे रिजॉर्ट में आग लगने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि एनाबेल गुड़िया वहां से गायब हो गई है. कुछ पर्यटकों ने दावा किया कि उन्होंने अपने टूर के दौरान गुड़िया को नहीं देखा. इस टूर का नाम था डेविल्स ऑन द रन. हालांकि आग में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन लोग इस बात से डर गए कि गुड़िया का गायब होना और आग लगना, दोनों आपस में जुड़े हो सकते हैं.

जहां जाती है वहां होता है भारी नुकसान!

फिलहाल किसी ने यह पक्का नहीं कहा है कि गुड़िया सच में गायब है या नहीं. लेकिन इतना जरूर है कि एनाबेल का नाम आते ही लोगों की रातों की नींद उड़ जाती है. लोग दावा कर रहे हैं कि इस गुड़िया को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के बाद अजीब-अजीब घटनाएं होने लगीं. एक सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, 13 मई 2025 को एनाबेल को मोनरो, कनेक्टिकट से न्यू ऑरलियन्स, लुइसियाना ले जाया गया. पोस्ट में बताया गया है कि इसके दो दिन बाद, यानी 15 मई को, नॉटोवे प्लांटेशन में भीषण आग लग गई और वह पूरी तरह जल गया. इसके अगले ही दिन, 16 मई को, ऑरलियन्स पैरिश जेल से 11 कैदी भाग निकले.

यह भी पढ़ें: बिहार के लाल क्या हो गया हाल... नीतीश कुमार ने IAS अफसर के सिर पर रखा गमला, तो यूजर्स ने ले लिए मजे

यूजर्स में डर का माहौल

लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि ये सब कुछ एनाबेल के आने के बाद ही हुआ और ये वही घटनाएं हैं, जिनके लिए वॉरेन दंपति ने सालों पहले चेतावनी दी थी कि "एनाबेल को कभी भी एक जगह से दूसरी जगह मत ले जाना." फिलहाल इन सभी घटनाओं के बीच कोई सरकारी पुष्टि नहीं हुई है कि एनाबेल का इससे कोई सीधा संबंध है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर डर और चर्चा लगातार बढ़ती जा रही है.

यह भी पढ़ें: तलब बड़ी चीज है...कब्र में पैर लेकिन चाचा से नहीं छूट रहा दो पैग का नशा- वीडियो देखकर आ जाएगी हंसी