Watch Video : बॉलिवुड के गाने अब सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में भी काफी फेमस हो रहे हैं. अलग-अलग देशों में इन गानों को पसंद करने वालों की संख्या अच्छी खासी है. तंजानिया के किली पॉल द्वारा बॉलिवुड के गानों पर किए गए डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. अब इसी कड़ी में अमेरिका के वॉशिंगटन में रहने वाले रिकी एल. पॉन्ड शामिल हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों से उनके द्वारा ‘रांझना’ फिल्म के गाने ‘रांझना हुआ मैं तेरा’.. पर किए गए डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आइए देखते हैं रिकी पॉन्ड का वीडियो.

लिप्सिंग और डांस स्टेप्स शानदार

वायरल हो रहे इस वीडियो को रिकी एल. पॉन्ड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह नीली जींस और रेड चेक शर्ट में नजर आ रहे हैं. वह ‘रांझना हुआ मैं तेरा’ गाने पर बिंदास डांस करते दिख रहे हैं. वह हूबहू धनुष जैसा ही स्टेप्स करते हैं. उनकी लिप्सिंग भी काफी हद तक परफेक्ट नजर आती है. सोशल मीडिया पर लोग उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को करीब 23 हजार लोग अभी तक लाइक कर चुके हैं. रिकी को इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Trending News : 20 साल से भी ज्यादा तक चेहरा छिपाकर रही, एक दिन असली चेहरा देखा तो सब हुए दंग

पहले भी कई बॉलिवुड सॉन्ग पर बना चुके हैं वीडियो

रिकी का बॉलिवुड सॉन्ग पर यह पहला वीडियो नहीं है. वह इससे पहले भी कई गानों पर वीडियो बना चुके हैं. वो शाहरुख खान के फेमस गाने ‘छैयां छैयां’, ‘ओ बेटा जी’ और कुछ अन्य गानों पर भी डांस वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें : Trending News : सोती हुई गर्लफ्रेंड का फोन लेकर खोला फेशियल रिकग्निशन लॉक, फिर खाते से उड़ा लिए 18 लाख रुपये