Trending Video: आखिरकार वो इंतजार खत्म जिसकी आस पूरी दुनिया लगाए बैठी थी. भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पिछले 9 महीने से ISS यानी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसी हुई है. लेकिन उन्हें और उनके साथी बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए नासा के क्रू 10 मिशन के चार अंतरिक्ष यात्री रविवार की सुबह स्पेस स्टेशन पहुंच गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लेकिन इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सुनिता विलियम के साथ स्पेस में एक एलियन को भी देखा गया है. इस एलियन ने इन चार सदस्य टीम का रविवार को ISS में स्वागत किया जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया.
सुनीता विलियम्स को वापस नहीं आने दे रहा था एलियन?
जी हां, स्पेस में सुनीता के साथ एक एलियन को देखे जाने के बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि सुनीता की वापसी में यह एलियन बाधा बन रहा था. हालांकि फिलहाल एलियन पर वैज्ञानिकों का अनुसंधान जारी है और इसकी पुष्टि नहीं है कि वाकई में एलियन होते भी हैं या नहीं. लेकिन एक बात वीडियो में जाहिर है कि जो एलियन सुनीता के साथ दिखा वो एलियन तो नहीं था. फिर कौन था.
आइए आपको बताते हैं, स्पेस में जिस एलियन ने चार सदस्य टीम का स्वागत किया वो कोई और नहीं बल्कि ISS में पहले से मौजूद रूसी अंतरिक्ष यात्री इवान वैगनर हैं. जिन्होंने एलियन की वेशभूषा धारण की हुई है और मुखौटा लगाया हुआ है. साथ ही उन्होंने हुडी, पैंट और मोजे भी पहने हैं.
जान लीजिए सच्चाई
ये पहली बार नहीं है कि किसी अंतरिक्ष यात्री ने इस तरह की वेशभूषा धारण की हुई हो. इससे पहले भी कई अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन में सुपर हीरोज जैसे सुपरमैन और स्पाइडरमैन की वेशभूषा में दिखाई दे चुके हैं. आपको बता दें कि सुनिता विलियम्स को धरती पर लाने के लिए नासा से चार सदस्य टीम अंतरिक्ष में पहुंच चुकी है. वो जल्द ही सुनीता और बुच विल्मोर को धरती पर लेकर उतरेगी.
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है जो कि अब वायरल है. वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं तो वहीं कई लोग इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बधाई हो, इंतजार खत्म होने को है. एक और यूजर ने लिखा...इस एलियन को भी साथ ले आए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस जादू से कहो अपना काम करे, अंतरिक्ष में भी बचपना दिखा रहा है.
यह भी पढ़ें: पट से हेड शॉट! जबरन रंग डाल रहा था शख्स, सिर पर पड़ा ऐसा तमाचा कि भन्ना गया माथा, देखें वीडियो