Sunita Williams Returning Earth: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर बीते 9 महीनों से भी ज्यादा वक्त से अपने साथी बुच विल्मोर के साथ फंसी सुनीता विलियम्स को लेकर अब एक गुड न्यूज आई है. अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नासा ने रविवार (16 मार्च, 2025) को बताया कि सुनीता विलियम्स अपने साथी के साथ मंगलवार (18 मार्च, 2025) की शाम को धरती पर वापस लौटेंगी. वह अपने शेड्यूल से एक दिन पहले धरती पर लौट रही हैं.
नासा के एक अधिकारी ने बताया, “नासा और स्पेसएक्स ने एजेंसी के क्रू-10 मिशन की वापसी के लिए फ्लोरिडा के तट पर मौसम और स्पलैशडाउन की स्थितियों का आकलन करने के लिए मीटिंग भी की है.”
भारतीय समय के अनुसार सूबह 3:30 पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स
नासा ने रविवार को एक बयान जारी करते हुए कहा, “अंतरिक्ष यात्री मंगलवार की शाम लगभग 5.57 बजे (2157 GMT) बजे लैंड करेंगे.” भारतीय समय के अनुसार सुनीता विलियम्स धरती पर सुबह 3:30 पर लैंड करेंगी. इससे पहले उनकी लैंडिंग का दिन बुधवार के लिए तय किया गया था, लेकिन मौसम की स्थिति अनुकूल रहने के बाद इसे पहले निर्धारित किया गया. नासा की ओर से लगातार स्थिति पर नजर बनी हुई है.
सीधे टेलीकास्ट की जाएगी लैंडिंग
नाासा की ओर से यह भी घोषणा की गई है कि वे क्रू-10 की वापसी को लाइव दिखाएंगे और अपनी वेबसाइट पर अपडेट शेड्यूल साझा करेंगे. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने गए अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी ड्रैगन कैप्सूल पर ही लौटेंगे. वापसी की यात्रा का सीधा टेलीकास्ट सोमवार शाम को हैच बंद करने की तैयारियों के साथ शुरू हो जाएगा.
7 दिनों के लिए गई थी, लेकिन 9 महीने बाद लौट रहीं
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के लिए ये एक अप्रत्याशित 9 महीने का प्रवास था, जो अब खत्म ही होने वाला है. वे दोनों बीते साल जून 2024 में बोइंग के स्टारलाइनर से ISS पर पहुंचे थे. मिशन सात दिनों के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन स्टारलाइनर में तकनीकी दिक्कतों के कारण वे वहीं पर फंस गए, जिसके बाद अब नासा ने एक और दल को उन्हें लाने के लिए ISS भेजा.
यह भी पढ़ें- समंदर के ऊपर मंडरा रहा रेत का डरावना तूफान, देखते ही देखते पूरा जहाज ढक गया; तस्वीरें चौंकाने वाली