Trending Ajay Devgn Video: बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस के कई डुप्लीकेट, आपको अपना वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर मिल जायेंगे. कुछ तो खुद को इन सुपरस्टार्स का फैन बताते हैं इसलिए बस उनकी नकल भर करने की कोशिश करते रहते हैं. हालांकि इनमें से कुछ डुप्लीकेट इन बॉलीवुड कलाकारों से इतने मिलते-जुलते हैं कि कोई भी इन्हें देखकर कन्फ्यूज्ड हो जाए. ऐसा ही एक हमशक्ल, अजय देवगन का इन दिनों वायरल है जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

वायरल हो रहे अजय देवगन के हमशक्ल को देखकर लोगों ने उसको असली समझ लिया. वीडियो में डुप्लीकेट अजय देवगन बिल्कुल असली अजय देवगन की तरह ही दिखाई दे रहा है. एक्टर ने जैसी हेयर स्टाइल 90 दशक में आई अपनी फिल्मों में रखा था, इस डुप्लीकेट अजय देवगन ने भी उसी स्टाइल कॉपी किया है. हेयर स्टाइल और चश्मे की वजह से ये डुप्लीकेट, असली अजय देवगन ही लगने लगता है. वीडियो में इसे अजय देवगन के एक गाने ‘तेरी नजर झुके तो शाम ढले’ पर लिपसिंक करते हुए कैप्चर किया गया है. उसकी स्टाइल है और एक्टिंग करने के ढंग से आप भी धोखा खा जायेंगे.

वीडियो देखिए:

असली नहीं डुप्लीकेट अजय देवगन वायरल

वायरल हो रहे डुप्लीकेट अजय देवगन के ये जबरदस्त वीडियो को सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम के माध्यम से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 4 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि एक लाख 80 हजार से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. कमेंट बॉक्स में जाकर पता चलता है कि लोग नकली वाले को ही असली समझ बैठे हैं.

ये भी पढ़ें:

Madhuri Dixit की हमशक्ल का Video वायरल, पति डॉक्टर नेने भी देखकर हो जाएंगे कन्फ्यूज्ड