Bride Viral Video: दुल्हन के अलग अंदाज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. लोगों द्वारा दूल्हा-दुल्हन के वीडियो को खूब प्यार दिया जाता है. इनकी एंट्री या किसी खास हरकत के वीडियो झट से सोशल मीडिया के गलियारों में पॉपुलर हो जाते हैं. लोगों को दूल्हा-दुल्हन द्वारा शादी में किए गए अलग कारनामे खूब भाते हैं. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो एयर होस्टेस दुल्हन का है. वीडियो में दुल्हन काफी खूबसूरत लग रही है. साथ ही वो उसी खूबसूरती के साथ कैमरे में चेतावनी व लोगों को निर्देश देती नजर आती है. 

दुल्हन ने कैमरे में देखकर दी प्री-फ्लाइट सेफ्टी ब्रीफिंगसोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लाल रंग का लहंगा चुन्नी पहने एक दुल्हन नजर आती है. दुल्हन कैमरे में देखकर लोगों को प्री-फ्लाइट सेफ्टी ब्रीफिंग दे रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन इन-फ्लाइट सुरक्षा नियमों को बताती हुई नजर आ रही है. दुल्हन कहती है, 'कृपया ध्यान दीजिए. कुर्सी की पेटी इस तरह बांधी जाती है. कसने के लिए फीते को इस तरह खींचे. पेटी खोलने के लिए फ्लैप को इस तरह उठाये.’ इसी के साथ वह निकास द्वारों की डीटेल भी देती है. वीडियो में दुल्हन ने जिस अंदाज में डीटेल दी है वह काबिल-ए-तारीफ है. आप भी देखिए एयर होस्टेस दुल्हन का ये शानदार वीडियो.

देखें वीडियो: 

वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे प्यारसोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो कई प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. फिलहाल जो वीडियो हम आपके लिए लाए हैं वो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. 20 जनवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 34 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. साथ ही लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी लिख रहे हैं.  

ये भी पढ़ें:-

Watch: शांत दिख रहे पेड़ से निकली सैंकड़ों चिड़ियां, IPS अफसर ने शेयर किया ये शानदार वीडियो

Viral News: जयमाल के दौरान दूल्हे ने दुल्हन पर फेंकी वरमाला, रिश्तेदारों में हुआ पंगा तो बुलानी पड़ी पुलिस