क्रिकेट में जश्न मनाना आम बात है. कोई हवा में उछलता है, कोई स्लाइड करता है, तो कोई अपने साथियों की बाहों में झूम जाता है. लेकिन इस लोकल लीग वाले बॉलर ने तो जश्न का ऐसा तरीका निकाला कि पूरा सोशल मीडिया हैरान भी है और हंसी से बेहाल भी. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच की आखिरी बॉल पर बॉलर विकेट लेता है और अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाता है. लेकिन बस यहीं से असली मैच शुरू होता है सेलिब्रेशन का. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसे देखने के बाद आप भी अपना माथा पीटने पर मजबूर हो जाएंगे.
जीत के सेलिब्रेशन में बीच मैदान नंगा हुआ बॉलर!
बॉलर ने जैसे ही विकेट लिया, वो पहले मैदान पर उछलता है. फिर अचानक वो नीचे झुककर अपने पैरों से अपना जूता निकालता है. सबको लगा अब जूता हवा में उछाल देगा, लेकिन नहीं! वो जनाब जूते को दोनों हाथों में लेकर जोर-जोर से जमीन पर मारता है, जैसे कोई पुराना दुश्मन हो. जूते की धुलाई के बाद वो झूमते हुए अपनी टीशर्ट उतार फेंकता है और मानो कोई अखाड़ा लड़ने जा रहा हो. हवा में हाथ हिलाते हुए "पर्ची लिखने" की एक्टिंग करता है. भाईसाहब, कैमरा तो कब का उनका फैन हो चुका होता है और साथी खिलाड़ी हंसते हंसते लोट पोट हुए जा रहे हैं सो अलग.
कैमरे का सामने उतार डाली बनियान
जब सबको लगने लगता है कि अब बस, सेलिब्रेशन खत्म हुआ, तभी होता है असली ट्विस्ट. बॉलर बीच मैदान में अपनी बनियान भी उतार देता है. हाँ, सही पढ़ा आपने. इसके बाद कैमरा उसे ऐसे कैद करता है जैसे किसी ने कह दिया हो "भाई, अब यही TRP है. नतीजा ये होता है कि पूरे मैदान में हंसी की लहर दौड़ जाती है और सोशल मीडिया पर लोग पेट पकड़कर कमेंट्स कर रहे हैं, भाई, तू तो बॉलर कम कॉमेडियन ज्यादा निकला.
यह भी पढ़ें: 50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल! फिर भी इंटर्नशिप के लिए दर दर भटक रही DU की ये स्टूडेंट
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को @RichKettle07 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...साइज के हिसाब से कुछ ज्यादा नहीं हो गया. एक और यूजर ने लिखा...अजीब पागलपन है भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इतना ही जुनून होता तो आज इंटरनेशनल खेल रहा होता, पागल बना रहा है जाने दो.
यह भी पढ़ें: कानपुर में चोर की चप्पल तोड़ कुटाई! मोबाइल चोरी कर रहे शख्स का लड़की ने बनाया भूत, देखें वीडियो