Adorable Dog Viral Video: इन दिनों पालतू जानवरों (Pet Animal) के मालिकों को अपने जानवरों के साथ काफी ज्यादा क्वालिटी टाइम बिताते देखा जा रहा है. इस दौरान वह अपने जानवरों के कुछ फनी और दिल जीत लेने वाले कारनामों को अपने कैमरे में कैद करते देखे जाते हैं. जिसे सोशल मीडिया (Social Media) पर देख यूजर्स उत्साहित और खुश होते हैं.
हाल ही में एक पालतू कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इसमें उसे अपनी मालकिन के साथ घर में आईने के सामने देखा जा रहा है. इस दौरान बेहद ही प्यारा पल कुत्ते की मालकिन अपने कैमरे में कैद करती नजर आती है. वीडियो में कुत्ता खुद को आईने में देखने के लिए उत्साहित नजर आ रहा है. इसके बाद जैसे ही वह खुद को आईने में देखता है उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता.
आईने में खुद को देखना चाहता है कुत्तावायरल हो रही वीडियो को टिक-टॉक पर शेयर किया गया है. इसके अलावा इसे इंस्टाग्राम पर @weratedogs नाम के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे मूल रूप से @thisisjaxxy ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. वीडियो में एक कमरे में एक कुत्ता खड़ा देखा जा रहा है. जो खुद को आईने में देखने के लिए उत्साहित हो रहा है. तभी उसकी मालकिन घर में रखे आईने को सीधा कर देती है.
यूजर्स को पसंद आ रहा वीडियोकुत्ता जैसे ही आईने में खुद को देखता है. वह उत्तेजित होने के साथ ही काफी खुश हो जाता है और खुशी में उछलने लगता है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 62 हजार से ज्यादा लाइक्स और 8 लाख 34 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. यूजर्स कमेंट कर इसे बेहद प्यारा बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि कुत्ते को खुद से प्यार हो गया है.
यह भी पढ़ेंः 9 बच्चों को साइकिल पर बिठाकर ले जाते शख्स का Video वायरल