Video: सोशल मीडिया पर अपने तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए देखें होंगे. बहुत सी वीडियो में लोग तरह-तरह की हरकते करते हुए दिख जाते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं. जिन्हें देखकर आपको काफी हैरानी होती है. ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक कपल दिखाई दे रहा है. जो पेट्रोल पंप पर जा रहा है. लेकिन जैसा ही बॉयफ्रेंड पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाता है. गर्लफ्रेंड मोबाइल चलाने में बिजी होती है और कुछ ऐसा काम कर देती है. जिसे देखकर बाॅयफ्रैंड हैरान रह जाता है. वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.
मोबाइल के चक्कर में छूट गया होता बॉयफ्रेंड
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पेट्रोल पंप दिखाई दे रहा है. जहां कुछ लोग लाइन में लगकर गाड़ियां में पेट्रोल भरवाते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच एक कपल भी लाइन में लगा हुआ है. जैसे ही बॉयफ्रेंड पेट्रोल डलवाने के लिए बाइक को आगे करता है. तो वैसे ही गर्लफ्रेंड बाइक से उतरती है और फोन चलाने लगती है. बॉयफ्रेंड पेट्रोल डलवाता है और गर्लफ्रेंड फोन चलाने में ही व्यस्त रहती है. इसी बीच गर्लफ्रेंड आगे खड़े एक दूसरे शख्स की गाड़ी पर बैठकर जाने लगती है. फोन चलाते वक्त उसे ध्यान नहीं रहता कि वह दूसरे शख्स के साथ बैठ गई है. तभी बॉयफ्रेंड पीछे से आता है और गर्लफ्रेंड की पीठ पर हाथ रखता है और इशारे से कहता है..क्या कर रही हो..? वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इंडोनेशिया का बताया जा रहा है मामला
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @medialahmy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 8 हजार के करीब लोग लाएक कर चुके हैं. इस पर लोगों के खूब कमेंट भी आ रहे हैं. कई लोग लड़की की फोन चलाने की लत पर उसका मजाक बना रहे हैं. वायरल हो रहा यह वीडियो इंडोनेशिया का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Video: होली पर खाए जाने वाले पापड़ ऐसे बनते हैं, देख लिए तो जिंदगी भर पापड़ खाने का नाम नहीं लेंगे