Ice Cream Dabeli: आजकल लोग तरह-तरह के फूड कोंबो बनाकर मार्केट में बेच रहे हैं. भले ही में कोंबो में टेस्ट हो ना हो लेकिन लोग भी बड़े चाव से यह फूड कोंबो खा रहे हैं. तो वहीं फूड ब्लॉगर ढूंढ-ढूंढ कर ऐसे लोगों की शॉप पर जाकर वीडियो बना रहे हैं. जो बेहद अजीब तरह के  फूड कांबिनेशन बनाकर बेचते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक फूड सेलर ने आइसक्रीम और पाव का ऐसा फूड कांबिनेशन बनाया है. जिसे देखने के बाद लोग अजीब तरह के इस पर कमेंट कर रहे हैं. 

पाव में भरी आइसक्रीम 

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक फूड ब्लॉकर गुजरात के कच्छ में एक फूड शॉप पर दिखाई दे रहा है. फूड शॉप का नाम कच्छ बिट्स है. यह दाबेली बनाने के लिए काफी फेमस माना जाता है. लेकिन इस फूड शॉप में बहुत ही अलग प्रकार से दाबेली बनाई जाती है. फूड सेलर दाबेली बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले पाव में आइसक्रीम भरता हुआ दिखाई देता है. इसके बाद वह उस पाव को तवे पर बटर डालकर सेंकने लगता है. जब पाव सिक जाता है. तब वह प्लेट में दाबेली रखकर फूड ब्लॉगर को देता है. फूड शॉप पर लिखा होता है अगर बाइट पसंद आए तो घंटी बजाएं. इसके बाद फूड ब्लॉगर वहां घंटी बजाते हैं जिससे यह पता चलता है कि उसे यह आइसक्रीम पसंद आई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

 

लोग कर रहे हैं कमेंट

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @foodie_addicted_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिससे अब तक 4000 के करीब लोग  लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'दाबेली का नाम क्यों खराब कर रहे हो भाई.' एक और यूजर ने लिखा है 'आखिर क्या मजबूरी रही होगी.' एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया है ' मौत आ जाए पर यह कचरा कभी नहीं खाऊंगा.'

यह भी पढ़ें: शख्स ने How to Scam किताब खरीदी, खरीदने के थोड़ी देर बाद उसके साथ ही हो गया स्कैम