Bihar News: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कैदी पुलिस की गाड़ी को धक्का मारते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो बिहार का है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग काफी हैरान हैं और तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.


वीडियो में क्या है ?  


बिहार में शराब पर रोक लगी हुई है. वहां पर पुलिस शराब पीने वाले लोगों को गिरफ्तार करती है. बिहार सरकार भी शराब की तस्करी और बिक्री पर रोकने के लिए काफी पैसा खर्च करती है. साथ ही जो लोग शराब की तस्करी और बिक्री में संलिप्त होते हैं उनके पकड़े जाने पर उचित करवाई भी करती है. लेकिन फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं और चोरी छुपे शराब का सेवन कर रहे हैं. बिहार में ऐसे ही पकड़े गए शराबियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो पुलिस की गाड़ी को धक्का लगते हुए दिख रहे हैं.









क्या है पूरा मामला


आपको बता दें की ये वीडियो बिहार के भागलपुर का है, जहां पर पुलिस और उत्पाद विभाग ने मिलकर कुछ शराबियों को गिरफ्तार किया था. शराबियों के गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन कैदियों को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रही थी. उसी दौरान बीच रस्ते में पुलिस की गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया और पुलिस ने कैदियों को गाड़ी से उतरकर धक्का लगाने को कहा. वीडियो में देखा जा सकता है की 4 कैदी मिलकर गाड़ी में धक्का लगा रहे हैं. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद बिहार पुलिस की काफी आलोचना हो रही है.


लोग कर रहे हैं आलोचना


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा-पुलिस की गाड़ी और धक्का मारते क़ैदी. ये लिखने की ज़रूरत नहीं है कि दृश्य बिहार का है. खबर लिखने तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चूके है. इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा-बिहार नौसिखियों के लिए नहीं है. एक ने लिखा-भ्रष्ट बिहार पुलिस. एक ने लिखा-ये सब आपको बिहार में मिलता रहेगा.


यह भी पढ़ें: महिला पुलिस वाली का यह डांस देखकर नोरा फतेही को भूल जाएंगे आप, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो