Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिसे देख कर लोग डर जाते हैं. ऐसे ही एक्सीडेंट का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कार का एक्सीडेंट हो गया है. एक्सीडेंट इतनी तेज हुई कि कार के सभी पार्ट्स अलग हो गया. इतना ही नहीं कार में आग भी लग गई. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स कमेंट कर पूछने लगे कि इस कार में जो लोग सवार थे वो बचे की नहीं. 


गाड़ी के परखच्चे का वायरल वीडियो


अक्सर बताया रोड सेफ्टी को लेकर कैंपन किए जाते हैं. इसके बावजूद लोग जान हथेली पर लेकर ड्राइविंग करते पाए जाते हैं. एक्सीडेंट का यह वीडियो चिली के पुरांक्के शहर का है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दूर से तेज रफ्तार में आ रही कार टोल बूथ में सीधा टक्कर मार देती है. इसके बाद कार में आग लग गई. एक्सीडेंट की यह वीडियो देख लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई. ऐसा बताया गया कि इस कार में सवार ड्राइवर की मौत हो गई. टोल बूथ से टक्कर के बाद कार हवा में उछल गई और दूसरी लेन में जाकर पलट गई. दरअसल एक्सीडेंट इतना तेज था कि कार में विस्फोट हो गया और आग लग गई.






लोगों का जागरूक होना जरूरी


भारत में भी एक्सीडेंट से बचने के लिए सरकार और कई संस्थाओं की तरफ से कैंपेन कर जागरूक किया जाता है. हमारे देश में भी रोड एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. सड़क दुर्घटना से बचने के लिए लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है. सड़क किनारे बने स्पीड लिमिट का पालन करना उनमें से एक है. इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भी एक्टिव हो गए हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि ड्राइवर फोन पर व्यस्त होगा इसलिए दुर्घटना घटी.


ये भी पढ़ें: शख्स ने गाया ऐसा गाना...राहत फतेह अली खान को भूल बैठे लोग, इंटरनेट पर वायरल हो गया Video