Accident News: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सड़क के किनारे मोबाइल फोन पर बात कर रहा है और उसके पास ही उसका छोटा बच्चा खेल रहा है. तभी सामने से एक तेज रफ्तार गाड़ी आती है और बच्चा अचानक सड़क की तरफ दौड़ पड़ता है. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, वह बच्चा कार के नीचे आ जाता है.

पिता ने ड्राइवर को थप्पड़ मारे

इस घटना को देखकर लोग सहम जाते हैं. गनीमत रही कि बच्चा गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन हादसे के बाद गुस्से में आए पिता ने गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया. थोड़ी ही देर में वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और बहस शुरू हो गई कि गलती किसकी थी- पिता की या ड्राइवर की?

इस मामले में दो पक्ष सामने आते हैं. कुछ लोग मानते हैं कि ड्राइवर की रफ्तार ज्यादा थी और उसे रिहायशी इलाके में धीरे चलाना चाहिए था. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बच्चे के पिता को सतर्क रहना चाहिए था और मोबाइल पर बात करने के बजाय बच्चे की देखरेख करनी चाहिए थी.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हदासा

एक तरफ ड्राइवर को आबादी वाले क्षेत्र में धीरे चलना चाहिए था, तो वहीं पिता को भी अपने छोटे बच्चे को सड़क किनारे अकेला नहीं छोड़ना चाहिए था. इस घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मोबाइल पर बात करते समय आस-पास की स्थिति पर ध्यान देना बहुत जरूरी है, खासकर जब आपके साथ छोटा बच्चा हो. यह वीडियो कहां का है अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें-

Uttarakhand Cloudburst: उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद कमांडर ने ऐसे बचाई लोगों की जान, वीडियो वायरल