शादियों में केक की अपनी खास जगह है. अपनी शादी को बेहद खास बनाने के लिए कोई भी कपल केक पर बहुत ध्यान देता है ताकि वह दिखने के साथ ही स्वाद में भी अच्छा हो. हालांकि, कई बार केक से जुड़ी अजीब घटनाएं भी हो जाती हैं, जहां छोटी-छोटी गड़बड़ियों से पूरा मजा खराब हो जाता है. इन दिनों इंटरनेट पर भी एक ऐसे ही केक की कहानी वायरल हो रही है.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक वेडिंग प्लानर की पोस्ट ने लोगों को बेहद आकर्षित किया है और इसके बारे में जानकर यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.


केक पर लिखे मैसेज ने शादी पर ही उठा दिया सवाल


इस पोस्ट में वेडिंग प्लानर ने शादी के एक केक की तस्वीर पोस्ट की है. इसके साथ ही उसने लिखा है- “इसलिए आप प्रोफेशनल्स को हायर करते हैं. मेरे क्लाइन्ट ने इसे एक स्थानीय दुकान से खरीदा. इसमें लिखा होना चाहिए था ‘Wiser Wedding’.”


इस पोस्ट के साथ केक की तस्वीर में लिखे मैसेज ने पूरी शादी पर ही सवाल खड़े कर दिए. सफेद रंग के केक में हरे रंग से लिखा था- ‘Why’s there a wedding?’ यानी ‘ये शादी क्यों हो रही है?’






इसको पढ़कर यही समझ आता है कि संभवतः केक बेकर्स ने क्लाइन्ट के मैसेज को सही से नहीं सुना और ऐसा मैसेज लिखा, जिसका पूरा अर्थ ही शादी पर सवाल खड़ा करता दिखा.


इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट (Reddit) पर खूब शेयर किया जा रहा है और कई यूजर्स तो इस मैसेज को ये कहते हुए सभी भी ठहरा रहे हैं क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के दौर में कोई शादी क्यों करेगा.


ये भी पढ़ें


रायगढ़ः इमारत ढहने की घटना में मां-बाप को खो चुके 2 छोटे बच्चों की देखरेख करेंगे एकनाथ शिंदे, उठाएंगे पढ़ाई का खर्चा


Viral Video: 3 साल के बच्चे की बहादुरी से सब हैरान, स्विमिंग पूल में फंसे अपने दोस्त की बचाई जान