Trending: सभी प्रकार के लोगों के स्वभाव (nature) अलग अलग होते हैं. जानवरों (Animals) में भी कुछ विशेष प्रवित्तियां होती है जो उनको एक दूसरे से भिन्न बनानी है. जानवर अपनी जात के जानवरों के अनुरूप ही चाल चलते हैं. लेकिन यदि आपको किसी जानवर की चाल एकदम अलग देखने को मिले तो क्या कहेंगे आप.
सोशल मीडिया में लोग अपने पालतू जानवरों के कुछ अनोखे वीडियो शेयर करते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक पालतू बिल्ली का सामने आया है. वीडियो में एक बिल्ली एक कमरे से दूसरे कमरे में प्रवेश करते हुए दिखाई देती है. आपको लगेगा ये तो एक समान्य बात है लेकिन वीडियो देखकर आप जान जायेंगे कि ये बिल्ली अलग है. इस बिल्ली की अलग है चाल.
वीडियो देखें
वीडियो देखकर हो गए न आप भी हैरान. बिल्ली की चाल ऐसी है कि सब लोटपोट हो जाएं. बिल्ली को इस अलग अंदाज में चलता देख किसी को विश्वास नहीं हो रहा. सब बड़े गौर से इस बिल्ली की चाल को देख रहे हैं और आश्चर्यचकित हो रहे हैं. बिल्ली की चाल ऐसी कि किसी की भी हंसी छूट जाए.
वीडियो को मिले लाखों व्यूज़
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज़ (707k views) मिल चुके हैं. और लगभग 28 हजार (28.5) नेटीजेंस इस वीडियो (video) को पसंद (like) भी कर चुके हैं. सभी इस वीडियो को मजे से देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: नकली टेडी बियर से खेलते असली बियर का वीडियो क्यों हो रहा है वायरल, देखेंगे तो जान जाएंगे
Watch: गिलहरी ने बेसबॉल मैदान पर किया हमला, आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो